Varanasi News: वाराणासी शहर पर्यटन और सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छूने की ओर अग्रसर है. नित नए परिवर्तन और योजनाओं ने दुनिया के इस सबसे प्राचीन और जीवंत शहर काशी को एक नई पहचान के रूप में स्थापित कर दिया है. घाटों के शहर बनारस में गंगा पार रेती में टेंट सिटी की स्थापना की गई है. टेंट सिटी में 10 हेक्टेयर के तीन ‘क्लस्टर’ बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से टेंट सिटी का उद्घाटन कर दिया है.
PM Narendra Modi inaugurates the 'Tent City' built on the banks of river Ganga in Varanasi, Uttar Pradesh pic.twitter.com/IH80mjX9rp
— ANI (@ANI) January 13, 2023
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि, टेंट सिटी में पर्यटकों की सहूलियत और सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखा गया है. टेंट सिटी के एक क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा होगी. इसमें स्विस कॉटेज, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्त्रां, डायनिंग एरिया, कॉन्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लाइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल, हार्स राइडिंग आदि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स गतिविधियां होंगी.
टेंट सिटी में सड़क, पेयजल, सीवर समेत अन्य सुविधाओं को विकसित कर दिया गया है. वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के मुताबिक, टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटक गंगा आरती में तो शामिल होंगे ही साथ ही काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन भी कराए जाएंगे. टेंट सिटी की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग 15 जनवरी से बुक की जा रही है. इनका किराया 8,000 रुपये से शुरू होकर 30,000 हजार रुपये प्रतिदिन तक निर्धारित किया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए tentcityvaranasi.com वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां से बुकिंग भी कराई जा सकती है.
टेंट सिटी में बुकिंग को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण की देखरेख में यहां काम कर रही कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर अलग-अलग पैकेज की घोषणा कर दी है. इसमें एक रात से लेकर तीन रात तक के पैकेज हैं. टेंट सिटी में हर वह सुविधा होगी जो किसी पर्यटन स्थल पर होती है. यहां ठेठ बनारसी खान पान के साथ पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद खुली हवा में ले सकेंगे.
स्विस कॉटेज में आने वाले श्रद्धालु यहां गंगा दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ दर्शन के अलावा लाइव म्यूजिक के साथ डिनर का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही फ्लेटिंग कुंड में स्नान, नौकायान, बीएचयू और सारनाथ भ्रमण शामिल है. दरअसल, काशी के कायाकल्प के बाद इसके बदलते स्वरूप को निहारने के लिए वाराणसी में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में योगी सरकार पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए इस तरह के आयोजन को लेकर हमेशा अग्रणी रहती है.