21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi ने लोगों को दिया हैशटैग #SRIRAMBHAJAN, कहा- ‘रचनाओं को साझा करें’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर देश भर में उत्साह का जिक्र करते हुए रविवार को लोगों से आग्रह किया कि वे इससे संबंधित भजन जैसी अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘श्री राम भजन’ के साथ साझा करें.

Narendra Modi On Ram Mandir In Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अयोध्या में राम मंदिर को लेकर देश भर में उत्साह का जिक्र करते हुए रविवार को लोगों से आग्रह किया कि वे इससे संबंधित भजन जैसी अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘श्री राम भजन’ के साथ साझा करें. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि कई अनुभवी कलाकारों और उभरते युवा कलाकारों ने दिल को छू लेने वाले भजनों की रचना की है.

”राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग”

उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है. लोग अपनी भावनाओं को कई तरीकों से व्यक्त कर रहे हैं. आपने गौर किया होगा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान श्रीराम और अयोध्या पर कई नए गीत और नए भजन रचे गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि कई लोग नई कविताएं भी लिख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कई अनुभवी कलाकार हैं. नए उभरते युवा कलाकारों ने भी दिल को छू लेने वाले भजनों की रचना की है. मैंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ गाने और भजन भी साझा किए हैं.’’

”कला जगत अनूठे अंदाज में इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बन रहा”

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि कला जगत अपने अनूठे अंदाज में इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बन रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘एक बात मेरे दिमाग में आती है. क्या हम सभी ऐसी सभी रचनाओं को एक सामान्य हैशटैग के साथ साझा कर सकते हैं? मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘श्री राम भजन’ के साथ साझा करें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह संकलन भावनाओं और भक्ति के प्रवाह में बदल जाएगा, जिसमें हर कोई राम के लोकाचार से ओत-प्रोत होगा.’’

Also Read: Mann Ki Baat: ‘2024 भारत के युवाओं का’, साल 2023 के अपने आखिरी संवाद में बोले पीएम मोदी
रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अयोध्या का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने वहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और एक नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने शनिवार को अयोध्या में एक जनसभा में कहा था कि पूरी दुनिया 22 जनवरी को ऐतिहासिक राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में दीपक जलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें