18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में रची गई UP की ‘ग्रोथ स्‍टोरी’, PM मोदी बोले- मिलेंगे रोजगार के हजारों अवसर

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी हॉल में ODOP सहित विभिन्न स्टॉलों को देखा. कार्यक्रम से पहले उन्होंने प्रमुख उद्यमियों एवं निवेशकों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद के ओडीओपी उत्पाद कांच से बना राम दरबार भेंट किया.

Ground Breaking Ceremony 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में 80,224 करोड़ रुपये के निवेश की 1406 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने प्रदर्शनी हॉल में एक जनपद, एक उत्पाद योजना (ODOP) सहित विभिन्न स्टॉलों को देखा. कार्यक्रम से पहले उन्होंने प्रमुख उद्यमियों एवं निवेशकों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद के ओडीओपी उत्पाद कांच से बना राम दरबार भेंट किया.

‘उद्यमियों और निवेशकों के हर प्रयास में साथ’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा जताने के लिए निवेशकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहा 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश रोजगार के हजारों नये अवसर बनाएगा. यह भारत के साथ उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी पर बढ़ते विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने प्रदेश के नवयुवकों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में होने वाले निवेश का सर्वाधिक लाभ उन्हें होने वाला है. प्रधानमंत्री ने प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों और निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए आवश्यक रिफॉर्म निरन्तर किये जाते रहेंगे. हम नीति, निर्णय, नीयत और स्वभाव से विकास के साथ हैं. हम उद्यमियों और निवेशकों के हर प्रयास में साथ होंगे. दुनिया आज भारत के पोटेंशियल को देख रही है और भारत के सामर्थ्य की सराहना भी कर रही है.

Also Read: UP News: यूपी में अगले 100 दिनों में फिर होगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, 10 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य
‘बिजनेस के लिए सही माहौल बना’

उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. प्रदेश में जिस प्रकार कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरी है. उससे व्यापारियों का भरोसा लौटा है. बिजनेस के लिए सही माहौल बना है. बीते वर्षों में यहां की प्रशासनिक क्षमता और गवर्नेंस में भी सुधार आया है. इसलिए आज जनता का विश्वास मुख्यमंत्री योगी की सरकार पर है. उत्तर प्रदेश की जनता ने 37 साल बाद किसी सरकार को फिर से सत्ता में वापस लाकर अपने सेवक को जिम्मेदारी सौंपी है.

‘एग्रीकल्चर में इन्वेस्टमेंट की यह गोल्डेन अपॉर्च्युनिटी’

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस केंद्रीय बजट में गंगा के दोनों किनारों पर 5-5 किमी के दायरे में केमिकल-फ्री प्राकृतिक खेती का कॉरिडोर बनाने की घोषणा की गयी है. डिफेंस कॉरिडोर की चर्चा होती है, लेकिन इस कॉरिडोर की चर्चा कोई नहीं करता. उत्तर प्रदेश में गंगा 1,100 किमी से ज्यादा लंबी है. यहां के 25-30 जिलों से होकर गुजरती है. उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक खेती की बड़ी सम्भावना बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट वर्ल्ड के लिए इस समय एग्रीकल्चर में इन्वेस्टमेंट की यह गोल्डेन अपॉर्च्युनिटी है. तेज विकास के लिए, हमारी डबल इंजन की सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्टमेंट और मैन्युफैक्चरिंग तीनों पर एक साथ काम कर रही है. इस साल के बजट में साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये के अभूतपूर्व कैपिटल एक्सपेंडीचर का एलोकेशन इसी दिशा में उठाया गया कदम है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश ही 21वीं सदी में भारत की ग्रोथ स्टोरी को गति देगा. इसी 10 वर्ष को देख लीजिए, उत्तर प्रदेश हिन्दुस्तान का बहुत बड़ा ड्राइविंग फोर्स बनने वाला है.

Also Read: UP Breaking News Live: पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे, योगी सरकार के साथ की मीटिंग, ग्रुप फोटो भी करायी
रजिस्टर्ड स्टार्ट-अप्स की संख्या भी 70 हजार

पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश की पहचान आधुनिक रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के संगम के रूप में भी होने वाली है. ईस्टर्न एवं वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में ही आपस में जुड़ने वाले हैं. जेवर समेत प्रदेश के 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, यहां की एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले हैं. वर्ष 2014 में देश में 100 से भी कम ग्राम पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी थीं. आज ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी ग्राम पंचायतों की संख्या भी पौने दो लाख को पार कर गई है. वर्ष 2014 से पहले हमारे यहां कुछ 100 स्टार्ट-अप्स ही थे. मगर आज देश में रजिस्टर्ड स्टार्ट-अप्स की संख्या भी 70 हजार के आसपास पहुंच रही है. अभी हाल ही में भारत ने 100 यूनिकॉर्न का रिकॉर्ड भी बनाया है. वर्ष 2014 में हमारे देश में सिर्फ साढ़े 6 करोड़ ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स थे. आज इनकी संख्या 78 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. वर्ष 2014 में एक जीबी डेटा करीब-करीब 200 रुपये का पड़ता था. आज इसकी कीमत घटकर 11-12 रुपये रह गई है. भारत दुनिया के उन देशों में है जहां इतना सस्ता डेटा उपलब्ध है.

Also Read: Ground Breaking Ceremony 3.0: तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और सीएम योगी ने कैसे रखी UP के विकास की नींव
मर्केंडाइज एक्स्पोर्ट करके नया रिकॉर्ड बनाया

पीएम ने कहा कि हाल ही में केंद्र की एनडीए सरकार ने अपने 8 वर्ष पूरे किए हैं. इन वर्षों में हम रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र के साथ आगे बढ़े हैं. हमने पॉलिसी स्टेबिलिटी, कोऑर्डिनेशन तथा ईज ऑफ डुइंग बिजनेस पर जोर दिया है. हम जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से ग्रो कर रहे हैं. आज भारत, ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है. भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इनर्जी कंज्यूमर देश है. बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से, 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड एफडीआई आया है. भारत ने बीते वित्तीय वर्ष में 417 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मर्केंडाइज एक्स्पोर्ट करके नया रिकॉर्ड बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें