22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: आगरा की बेटी ने बढ़ाया परिजनों का मान, CISF में हुआ चयन, अब PM मोदी करेंगे वर्चुअली बात

Agra News: आगरा की आरती ने मुश्किल परिस्थितियों में भी अपने सपने को साकार कर दिखाया है. सीआईएसफ (CISF) में कांस्टेबल के पद पर तैनात आरती से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से बात करेंगे. जहां उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.

Agra News: आगरा के एक छोटे से इलाके से निकली एक बेटी क्षेत्र की सभी लड़कियों के लिए नजीर बन गई है. आरती ने मुश्किल परिस्थितियों में अपने सपने को साकार किया और आज सीआईएसफ (CISF) में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. वहीं मंगलवार को यह प्रधानमंत्री मोदी से वर्चुअल तरीके से रोजगार मेले में जुड़ेंगी, जहां उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.

मां के प्रयास से बेटी ने पूरी की ग्रेजुएशन की पढ़ाई

आरती के पिता सेवला के नंदपुरा निवासी विनोद आजाद एक जूता फैक्ट्री में काम करते हैं, जिनकी एक बेटी और एक बेटा है. जिस माहौल में आरती रहती हैं वहां पर लड़कियों को घर से कम निकाला जाता है. और पढ़ाई तो दूर की बात है. लेकिन आरती की मां अनीता ने शुरू से ही अपनी बेटी को पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया और किसी तरह से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

आरती को कड़े संघर्ष के बाद मिली सफलता

आरती ने बताया कि, उसके दादा ओमप्रकाश पैरामिलिट्री फोर्स में थे और उन्हें देखकर वह हमेशा से ही फोर्स या पुलिस में जाना चाहती थी. इसके लिए वे शुरू से ही तैयारी करने में लगी हुई थी. ऐसे में उसने पुलिस में भर्ती का फॉर्म भी कई बार भरा. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर हुआ चयन

कुछ समय पहले ही आरती ने सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस का फॉर्म भरा था. जिसके बाद आरती का चयन सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर हो गया. उसने बताया कि नौकरी की तैयारी के लिए उसने कोई भी कोचिंग ट्यूशन नहीं ली. वह अपने घर पर ही खुद से तैयारी किया करती थी. हालांकि उसके मां और बाप व यशवी कैन संस्था की अध्यक्ष प्रीति फौजदार ने उसको बहुत सपोर्ट किया और इसी वजह से आज वह अपने मुकाम को पाने में सफल हुई है.

आरती ने बताया कि उसके पास सीआईएसएफ हेड क्वार्टर से एक कॉल आया था. जिसमें बताया गया था कि मंगलवार को दिल्ली में होने वाले रोजगार मेले में आप वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगी, जिसके लिए एक लिंक भेजा गया है. इस मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ चयनित कैंडिडेट से बात करेंगे और उन्हें वर्चुअल नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें