18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: त्योहारी सीजन में अलर्ट मोड पर प्रशासन, DGP ने 31 अक्टूबर तक रद्द की पुलिसकर्मियों की छुट्टियां

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए पैनी निगरानी का निर्देश दिया है. इस बीच पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश 31 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिए हैं.

Lucknow News: नवरात्र की शुरुआत के साथ देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए पैनी निगरानी का निर्देश दिया है. इस बीच पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश 31 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिए हैं.

त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की स्थिति न बिगड़ने पाए इसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. नवरात्र के बाद दशहरा और फिर दीपावली, छठ पूजा आदि मनाए जाने हैं. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि एक माह लगातार त्योहार होंगे. बाजारों में भीड़ होगी. विभिन्न आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे. उन्होंने ऐसे में पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतते के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कंट्रोल रूम के माध्यम से कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परंपरागत रूप से 44,000 से अधिक स्थलों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती रही हैं। इसके अलावा भी प्रतिमाओं की स्थापना होती है।

इस दौरान अपराधिक छवि वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक जिलों के चौराहों पर सुरक्षा के पुख्त इंतजाम किए जाएंगे, ताकि असामाजिक तत्वों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाए, और किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके. इस दौरान पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर नजर बनाए रखेगी. इसके अलावा महिला अपराध समेत अन्य पुलिस हेल्पलाइन पर भी 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें