UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर वैसे ही तेज होता जा रहा है. इस बीच अब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढू प्रमोद गुप्ता ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जो अपने पिता का नहीं हुआ वो यूपी का क्या होगा. साथ ही उन्होंने अखिलेश द्वारा शिवपाल यादव का भी अपमान किए जाने का आरोप लगाया है.
'जो अपने पिता का नहीं हुआ वो यूपी का क्या होगा'
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 24, 2022
अखिलेश के रिश्तेदार ने बताई सच्चाई pic.twitter.com/MxVfz4NN5f
उन्होंने कहा कि ‘जो व्यक्ति अपने पिता का अपमान करे, उनको घर से निकाले, लोगों ने देखा कि किस तरह मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद से हटाया गया था. आंसुओं से रोते हुए मुलायम सिंह यादव को सभी ने देखा. जो अपने पिता का अपमान करता है, उनका सूर्य कमजोर हो जाता है, और जिनका सूर्य कमजोर हो जाता है, वह कभी राजनीति में उच्च पद पर नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव भविष्य में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.’
प्रमोद गुप्ता ने आगे कहा कि, अखिलेश यादव जब अपने पिता की बात नहीं मानते, तो शिवपाल यादव की बात क्या मानेंगे. शिवपाल को अखिलेश यादव ने कमजोर कर दिया है. वह आंसुओं का घूंट पीकर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरा उनसे लगाव है और मैं उनके साथ हूं, पहले हम जिस पार्टी में थे तब इन बातों का विरोध नहीं कर सकते थे, लेकिन अब हम दूसरी पार्टी में और मुलायम सिंह और शिवपाल के साथ जो अपमान हुआ उसका विरोध कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो उसे सीधे मुलायम सिंह से मिलने तक नहीं दिया जाता है.
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.
पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.