Lucknow News: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कांग्रेस का यूथ मेनिफेस्टो जारी करते समय एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इशारों में बताया है कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हो सकती हैं.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी चुनाव प्रभारी, प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी के युवाओं के लिए रोजगार पर आधारित ‘भर्ती विधान घोषणा पत्र’ जारी कर रही थीं. इस बीच एक महिला पत्रकार ने सवाल किया, ‘भाजपा योगी आदित्यनाथ के पीछे खड़ी होगी. समाजवादी पार्टी का नेतृत्व कर अखिलेश यादव कर रहे हैं. कांग्रेस किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी?’
इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘क्या आप यूपी कांग्रेस पार्टी में कोई और चेहरा देखते हैं? फिर?” इसी के साथ यूपी में विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही कांग्रेस की ओर मुख्यमंत्री के चेहरे की तस्वीर साफ हो गई है. बता दें कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. मगर वह अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, इतना तो तय है.
कांग्रेस का युवा घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इस भर्ती विधान को बनाने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने जिले-जिले जाकर युवाओं से बात की. उन्होंने पेपर लीक होने पर कड़ी सजा का प्राविधान रखने की बात की है. राहुल गांधी और प्रियंका की ओर से जारी मेनिफेस्टो में 20 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. इनमें से 8 लाख नौकरियां महिलाओं को दी जाएंगी. 1.5 लाख प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का भी वादा किया गया है.
-
कांग्रेस का युवा घोषणा पत्र में कहा गया है कि किसी भी नौकरी के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
-
परीक्षार्थियों के लिए रेल और बस यात्रा मुफ्त होगी.
-
स्टार्टअप्स के लिए 5000 करोड़ रुपये का फंड.
-
एक लाख प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी.
-
यूपी के सभी कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल का गठन किया जाएगा.
-
फ्री वाईफाई और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं भी देंगे.
-
हर साल यूथ फेस्टिवल करेंगे.
-
नशामुक्ति के लिए बड़ा कदम उठाने का किया गया है वादा.
-
अति पिछड़ों को 1 प्रतिशत पर ब्याज देने की भी व्यवस्था की गई है.