13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मियों की छुट्टियों के लिए प्रोफेसर बैठे धरने पर, RMPS यूनिवर्सिटी के वीसी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ समन्वय समिति के तत्वाधान में प्रोफेसरों ने डॉ ओमवीर सिंह के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी कैंप कार्यालय तक पैदल मार्च किया. कुलपति के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके साथ ही उन्‍होंने कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर को 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया.

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (RMPSU) के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के अशासकीय डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर गर्मियों की छुट्टियों को लेकर कुलपति कार्यालय पहुंचे. कुलपति ने विचार करने का आश्वासन दिया. फिर भी सभी प्रोफेसर्स यूनिवर्सिटी कार्यालय में धरने पर बैठ गए. कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

किया पैदल मार्च

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ समन्वय समिति के तत्वाधान में प्रोफेसरों ने डॉ ओमवीर सिंह के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी कैंप कार्यालय तक पैदल मार्च किया. कुलपति के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके साथ ही उन्‍होंने कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर को 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया. समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ ओमवीर सिंह ने बताया कि अन्य राज्य विश्वविद्यालयों के समान 45 दिनों का ग्रीष्मावकाश तथा शेष 15 दिनों के अवकाश का अन्य अवकाश के साथ समायोजन किया जाना चाहिए.

Also Read: Aligarh: कोरोना में मां-बाप खो चुके अलीगढ़ के 13 बच्चों का ध्यान रखेगी मोदी सरकार, मिलेंगे 10-10 लाख रुपए
बाद में कराएं परीक्षा 

द्वितीय सेमेस्टर के बचे सिलेबस को पूरा करने के लिए पूर्णकालिक ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था के निर्देश जारी करना चाहिए. उसके बाद परीक्षा कराई जानी चाहिए. ग्रीष्मावकाश में परीक्षा का प्रवेश प्रक्रिया में काम करने वाले शिक्षकों के लिए प्रतिकर अवकाश देना चाहिए. ग्रीष्मावकाश के दौरान ऑनलाइन शिक्षण से मुक्ति मिलनी चाहिए. कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि प्रोफेसरों की मांग का ज्ञापन पत्र ले लिया गया है. उस पर विचार किया जाएगा.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें