Kanpur News: आईआईटी कानपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ पत्नी ने दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई. एफआईआर में प्रोफसर समेत परिवार के 6 लोगों को भी आरोपित बनाया है.प्रोफसर की पत्नी ने देवर पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया. वहीं, पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज जांच कर रही है.
आईआईटी कानपुर के असिस्टेंट प्रो. पीयूष कुमार का विवाह मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से 2013 में वाराणसी में हुआ था. शादी के बाद से ही पीयूष और अन्य ससुराल वाले एक लग्जरी कार और 50 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. दहेज देने में असमर्थता जताने पर पीड़िता का ससुरालियों से विवाद शुरू हो गया. शादी के बाद पीड़िता पति के साथ दो बार विदेश गई. जहां पर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. आईआईटी में पति की नियुक्ति के बाद वह परिवार समेत आईआईटी कैंपस में रहने लगी. इसी दौरान पीड़िता के साथ उसके देवर ने छेड़छाड़ भी की. छेड़खानी की शिकायत तत्काल में आईआईटी के सिक्योरिटी विभाग को भी दी गई थी. प्रोफेसर पीयूष महिला से उसका बच्चा छीनने का प्रयास भी कर चुका है.
कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में मामले का निपटारा नहीं हुआ.तहरीर पर पति पीयूष कुमार, सास सरस्वती राय, ससुर देव प्रकाश, ननद अनुराधा, देवर रत्नेश और चचेरे ससुर प्रेम प्रकाश पर दहेज, मारपीट और छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई.मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी