Kisan Andolan Latest Update : किसान आंदोलन के मुद्दे पर कंगना रनौत से ट्विटर पर नोंकझोंक के बाद पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ आंदोलन स्थल पर पहुंचे. पंजाबी सुपरस्टार ने इस दौरान सभा को संबोधित भी किया. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर फैलाए जा रहे अफवाह पर भी बोलें.
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि ट्विटर पर चीजों को घुमाया जाता है. मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि मुद्दों को ना भटकाया जाए. हाथ जोड़कर विनती करता हूं, सरकार से भी गुज़ारिश है कि हमारे किसान भाइयों की मांगों को मान ले. यहां सब शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं कोई खून-खराबा नहीं हो रहा है.’
वहीं पंजाब के कई पूर्व खिलाड़ी तीन कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में अपने पुरस्कार लौटाने के लिये शनिवार को दिल्ली के लिये रवाना हो गए हैं. इनमें पद्मश्री तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं. ये पूर्व खिलाड़ी शनिवार को दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पहुंचकर प्रदर्शनकारी किसानों से मिलेंगे और रविवार को राष्ट्रपति को अपने पुरस्कार लौटाएंगें.
बता दें कि पजाब और हरियाणा के किसान हाल ही में लागू किये गए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. वे पिछले नौ दिन से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. पद्मश्री तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पूर्व पहलवान करतार सिंह ने कहा, ‘हम आज दिल्ली के लिये रवाना हो गए हैं और किसानों के प्रदर्शन में शामिल होंगे.’
पूर्व हॉकी खिलाड़ी राजबीर कौर ने कहा, ‘यदि राष्ट्रपति से मिलने का समय नहीं दिया जाता है, तो हम रविवार को अपने पुरस्कार राष्ट्रपति भवन के बाहर रख आएंगे.’ दिल्ली के लिये रवाना हुए अन्य पूर्व खिलाड़ियों में ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित हॉकी ओलंपियन गुरमेल सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता कबड्डी खिलाड़ी हरदीप सिंह तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भारोत्तोलक तारा सिंह शामिल हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra