20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती पर बरसे राहुल गांधी, बोले- हमने कहा गठबंधन कीजिए और सीएम बनिए, लेकिन…

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को सिर्फ दो ही सीटों पर संतोष करना पड़ा, जिसका दर्द आज भी कांग्रेस में टीस बनकर उभरता नजर आता है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर कहा कि...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 खत्म हो चुका है, बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ योगी 2.0 सरकार अपना दूसरा कार्यकाल संभाल चुकी है, लेकिन चुनाव में बसपा की कार्यप्रणाली पर सवालों का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर कई सवालिया निशान खड़े किए हैं.

राहुल गांधी ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक किताब के विमोचन के दौरान कहा कि, ‘मायावती ने चुनाव ही नहीं लड़ा. हमने मायावती को संदेश दिया कि गठबंधन कीजिए और मुख्यमंत्री बनिए. उन्होंने बात तक नहीं की. जिन लोगों ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज को जगाया. आज मायावती कहती हैं कि मैं उस आवाज़ के लिए नहीं लडूंगी.’

भारत में जानवर को छूते हैं, लेकिन आदमी को नहीं- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, देश ने मुझे सिर्फ़ प्यार ही नहीं दिया है बल्कि जिस हिंसा के साथ इस देश ने मुझे मारा-पीटा है, मैंने सोचा कि यह क्यों हो रहा है? और जवाब मिला कि देश मुझे सिखाना चाहता है. देश मुझे कह रहा है कि तुम सिखो, समझो. उन्होंने कहा कि, दुनिया में भारत अकेला देश है जहां जानवर को छूते हैं, आदमी को नहीं.’

मुझे मिली हर चोट कुछ सिखाती है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘आजकल लोग सुबह से शाम सिर्फ़ सत्ता पाने को बेकरार रहते हैं, मुझे फ़र्क नहीं पड़ता. मैं सत्ता के बीच ही पला-बढ़ा. जैसे कोई प्रेमी जिससे प्यार करता है, उसे जानना चाहता है, वैसे ही मैं देश को जानना चाहता हूं. मुझे देश से बहुत प्यार मिला, नफ़रत भी मिली. मुझे मिली हर चोट कुछ सिखाती है.

Also Read: UP MLC Chunav: शिवपाल यादव के बयान से फिर मुश्किल में सपा! कहा- जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं
इंस्टीट्यूशन नहीं बचेंगे तो कान्सटीट्यूशन कैसे बचेगा- राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि, ‘इंस्टीट्यूशन नहीं बचेंगे तो कान्सटीट्यूशन कैसे बचेगा. आज मीडिया पर क़ब्जा कर लिया गया है. बाक़ि इंस्टीट्यूशन भी आरएसएस के क़ब्जे में हैं. मैंने एक रुपया भी लिया होता तो ये भाषण नहीं दे पाता. मायावती जी क्यों नहीं बोलतीं. मैंने संदेश दिया था कि यूपी में गठबंधन कीजिए, मुख्यमंत्री बनिए. लेकिन कोई जवाब ही नहीं आया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें