Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर पर हमले को लेकर यूपी एटीएस की 7 टीम कर रही छापेमारी. लखनऊ, कानपुर, नोएडा, शामली, संभल, सहारनपुर, समेत 7 शहर में छापे. संभल से 2, शामली, नोएडा और दिल्ली से 8 उठाए गए. मुर्तजा से मिलने और फोन पर संपर्क करने वाले करीब 40 संदिग्धों की एटीएस कर रही है तलाश. वहीं, मामले की जांच कर रही एटीएस ने अब्बास मुर्तजा को लखनऊ कार्यालय लेकर पहुंची. अब अब्बास के संबंधों के तार हर जगह से जोड़े जा रहे हैं. इस बीच सहारनपुर से मुर्तजा का एक साथी हिरासत में लिया गया है. जानकारी दी गई है कि कुछ दिन पहले ही अब्बास मुर्तजा कुछ महीने पहले देवबंद आया था.
आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर की छानबीन में भी कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस टीम को आरोपी के कमरे से एयरगन और छर्रा बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी के परिजनों ने बताया कि वह बीते कुछ समय से घर में ही छत पर एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्तजा के कमरे से अरबी भाषा में लिखी किताब, पैन ड्राइव, एयरगन और अंग्रेजी में लिखी धार्मिक किताब बरामद हुई है. पुलिस के मुर्तजा से जुड़े आए दिन चौंका देने वाले तथ्य मिल रहे हैं. टीम अब मुर्तजा से जुड़े उसके कनेक्शन तक पहुंचने में जुट गई है, जहां से कई अन्य अहम जानकारी प्राप्त हो सकती हैं. फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है.
इधर, गोरखनाथ मंदिर (gorakhpur temple attack) हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पूर्व ससुर मुजफ्फरुल हक ने बताया कि, 2019 में उसने मेरी बेटी से शादी कर ली, उसके तुरंत बाद उसकी सास द्वारा घरेलू हिंसा के कारण तलाक हो गया. उसके बाद से उसके संपर्क में नहीं था. वह केमिकल इंजीनियर था, सामान्य था. मैं इस घटना पर टिप्पणी नहीं कर सकता.