24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: गोरखपुर जिला अस्पताल में लापरवाही की इंतहा, मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा, CMO ने बिठाई जांच

Gorakhpur News: गोरखपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतर दिया. फिलहाल, इस मामले में सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दो दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट मांगी है.

Gorakhpur News: गोरखपुर जिला अस्पताल के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतर दिया. चूहों ने शव का चेहरा बुरी तरह से कुतर दिया है, जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने सीएमओ और एसआईसी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दो दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट मांगी है.

जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा था शव

दरअसल, रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के सेंदुली बेंदुली गांव के रहने वाले 21 वर्षीय सुमित गौड़ और 20 वर्षीय महबूब सिद्धकी दुर्गा पूजा की तैयारी के लिए मंगलवार को शहर से निकले थे, और वह पिकअप गाड़ी से कहीं जा रहे थे. जगदीशपुर फोरलेन के पास पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उनके शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया.

गोरखपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में दो डीप फ्रीजर हैं, जिसमें एक डीप फ्रीजर काफी दिनों से खराब है. सही हालत में जो डीप फ्रीजर है उसमें एक शव को रख दिया गया था, जबकि दूसरे शव को मोर्चरी के फर्श पर ही रख दिया गया था. जिसके बाद रात में चूहों ने फर्श पर रखें शव को बुरी तरह से कुतर दिया. चूहों ने शव के चेहरे, नाक को बुरी तरह से कुतर दिया.

ऐसे में सवाल उठता है कि, जिला अस्पताल का एक डीप फ्रीजर काफी दिनों से खराब हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन ने अभी तक उसे ठीक नहीं कराया. अगर दूसरा डीप फ्रीजर सही हालत में होता तो यह अमानवीय घटना नहीं होती. फिलहाल, सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी. दो दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट मांगी है.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें