20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में मकर संक्रांति पर PM मोदी और चीते की पतंग का जलवा, कोरोना के बाद व्यापारियों को बड़े मुनाफे की उम्मीद

मकर संक्रांति के पर्व के साथ ही आज सुबह से ही आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया है. आगरा के पतंग बाजार में भी कुछ खास पतंग आई हैं, जहां एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो है, तो दूसरी तरफ चीते का फोटो छाप है, इन पतंगों की काफी डिमांड है.

Agra News: आज मकर संक्रांति के पर्व पर सुबह से ही आसमान रंग-बिरंगा नजर आने लगा है. हजारों पतंग आसमान में बादलों को छूती नजर आ रही हैं. मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने के लिए लोग सालभर इंतजार करते हैं और पतंग महोत्सव में अलग-अलग तरह की पतंग लेकर आते हैं. आसमान कई तरह की पतंगों से घिर जाता है. ऐसे में आगरा के पतंग बाजार में भी कुछ खास पतंग आई हैं, जहां एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो है, तो दूसरी तरफ चीते का फोटो छाप दिया गया है.

पीएम मोदी के साथ चीते वाली पतंग की भारी डिमांड

इसकी वजह से यह पतंग हाथों-हाथ बिकती चली जा रही हैं. पतंग के थोक विक्रेताओं का कहना है कि एडवांस में इस तरह की पतंग की बुकिंग आ रही हैं. आपको बता दें कि, साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया के 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. ऐसे में बाजार में पतंग बनाने वाले लोगों ने अपनी पतंग पर एक तरफ नामीबिया के चीते की आकृति और दूसरी तरफ मोदी की आकृति बनाई है, जिन्हें लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

पतंग की बिक्री का बढ़ा ग्राफ, व्यापारियों को मुनाफे की उम्मीद

पिछले 2 साल से कोरोना के चलते पतंग बाजार में मंदी छाई रही थी, क्योंकि प्रशासन द्वारा लोगों को कहीं भी भीड़ में एकत्रित होने की इजाजत नहीं थी. ऐसे में जो लोग अपनी छत पर पतंग उड़ाते हैं, वही बाजार में दिखाई दिए. बाकी भारी संख्या में आने वाले ग्राहक 2 साल से गायब थे. लेकिन इस बार बाजार में अच्छी भीड़ देखी जा रही है. दुकानों पर पतंग बेचने के लिए कई व्यापारी भी बाजार में आ रहे हैं, और इस बार अच्छे मुनाफे की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर ब्रह्म मुहूर्त में सीएम योगी ने गुरु गोरक्षनाथ को चढ़ाई परंपरागत खिचड़ी
आगरा के पतंग बाजार में बढ़ी रौनक

आगरा के पुराने शहर काला महल में पतंग बाजार स्थित है. इस पतंग बाजार में आपको हर तरह की रंग बिरंगी पतंग मिल जाएंगी. शहर की कोई ऐसी पतंग शायद ही होगी जो इस बाजार में ना मिले. यहां पर आसपास के जिलों के लोग भी पतंग खरीदने के लिए आते हैं. पतंग का कारोबार करने वाले बबलू खान ने बताया कि इस बार काफी मात्रा में पतंगे बिक रही हैं. हमने कई तरह की पतंगों के बारे में सोचा था लेकिन हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीते के साथ पतंग बनाने का आइडिया आया. इसके बाद हमने यह पतंग बनाई है और इसे हाथों-हाथ लोग खरीद रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें