15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: सपा ने मतदान कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप, अब चुनाव आयोग ने जारी किया बयान

यूपी विधानसभा चुनाव के बीच आगरा जिले की बाह विधानसभा सीट पर बुजुर्ग मतदाता के परिजनों ने मतदान कर्मियों पर गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मामले में संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है. इस बीच आगरा जिले की बाह विधानसभा सीट पर बुजुर्ग मतदान के परिजनों ने मतदान कर्मियों पर गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मामले में संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की बात कही है.

सपा ने मतदान कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अरविंद कुमार सिंह का आरोप है कि आगरा जिले की बाह विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-126 पर 70 वर्षीय एक बुजुर्ग साइकिल पर वोट देना चाहते थे, परंतु कर्मचारियों द्वारा उसका वोट कमल पर डलवा दिया गया.

सपा प्रत्याशी पर लगे गंभीर फर्जी वोटिंग कराने के आरोप

गाजियाबाद जिले की 5 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. जिले की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, मोदीनगर और गाजियाबाद विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 11. 24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं दूसरी ओर खोड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष रीना भाटी ने सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया.

शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किया बयान

पहले चरण में 11 जिलों की अलग-अलग विधानसभाओं से मिल रही शिकायतों को लेकर अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग के अधिकारी बीडी राम तिवारी का कहना है कि, जो भी शिकायतें आ रही हैं उन्हें संज्ञान में लिया जा रहा है. कई केंद्रों पर मशीन रुकने की भी शिकायतें आई थी, जिसके बाद मशीनों को बदला गया. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है, कोई भी घटना सामने नहीं आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें