Bareilly News: सावन माह के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों ने मंदिरों के शिवालयों में जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की. शहर में शिवभक्तों की भीड़ शनिवार रात से आने लगी थी, जिसके चलते रामपुर रोड, बदायूं रोड आदि को कांवड़ियों के लिए वन- वे कर दिया गया था. सोमवार सुबह हर तरफ डीजे की धुन पर हर-हर महादेव की आवाज सुनाई दे रही थी. शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई.
प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे सोमवार को 5 लाख कावड़ियों ने शहर के मंदिरों में जलाभिषेक किया है. एडीजी राजकुमार, आईजी ,डीएम शिवाकांत द्विवेदी,एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मंदिरों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए. कांवड़ियों पर जगह जगह फूलों की बारिश की गई. साथ ही फल वितरण भी किए गए.
शहर के मंदिरों में जलाभिषेक करने को शिव भक्त बदायूं के कछला घाट, हरिद्वार और गढ़मुक्तेश्वर के ब्रज घाट से जल लेकर शनिवार रात से पहुंचने लगे थे. सुबह होते ही बरेली के मंदिर बम-बम भोले और हर हर महादेव की आवाज से गूंजने लगे. शिव भक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी.
इस बार पहले और दूसरे सोमवार से भी अधिक शिव भक्त नजर आ रहे थे. शिव भक्तों की भीड़ चौथे सोमवार को और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. शहर के धोपेश्वरनाथ मंदिर, अलखनाथ, वनखंडीनाथ, पशुपतिनाथ, मढ़ीनाथ समेत प्रमुख मंदिरों को रोशनी से सजाया गया.महिला व पुरुष भक्तों के लिए बल्लियां लगाकर अलग-अलग लाइन बनाई गई है.
तपेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी ने बताया कि, 1 अगस्त को सावन के तीसरे सोमवार पर सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक शिवलिंग पर जलाभिषेक की विशेष व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही शिवलिंग का आकर्षक श्रृंगार किया गया है. महाआरती के बाद ठंडाई का प्रसाद बांटा जाएगा.
कांवड़ के चलते शुक्रवार रात से सोमवार रात तक रूट डायवर्जन किया गया है. इससे लोगों को दिल्ली, लखनऊ, और आगरा के लिए लंबी दूरी का सफर करना पड़ रहा है. मगर, सोमवार रात को रूट डायवर्ज खत्म हो जाएगा. इससे वाहन पुराने मार्ग से ही शुक्रवार तक चलेंगे. सावन के तीसरे सोमवार में बड़ी संख्या में महिला कांवड़ियों ने भी भगवान शिव का जलाभिषेक किया. महिला कांवड़िया बदायूं के कछला हरिद्वार और ब्रज घाट से जल लेकर बरेली पहुंची.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद