UP School Timing Change: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, तो कुछ स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गये हैं. इस क्रम में राजधानी लखनऊ के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, उन्नाव और हाथरस में स्कूल के खुलने और बंद होने का समय में परिवर्तन किया गया है. बदायूं के जिलाधिकारी ने शीतलहर को लेकर स्कूलों के समय में बदलाव के साथ तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है.
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 1 से 12 तक के स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव कर दिया है. गाजियाबाद में 21 दिसंबर से सुबह 9 बजे से स्कूल खोले जा रहे हैं, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेश पर जिला स्कूल निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. गाजियाबाद में यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत स्कूलों समेत सभी स्कूलों में इस टाइमिंग को लागू करने की बात कही गई है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्राथमिक विद्यालयों का समय बदल दिया गया है. जिलाधिकारी सूर्यपाल सिंह गंगवार ने ठंड को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव का निर्देश जारी किया है. लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल फिलहाल, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खुल रहे हैं. राजधानी में यह नियम 31 दिसंबर 2022 तक लागू रहेगा.
उन्नाव जिला प्रशासन ने भी स्कूल के खुलने के समय में बदलाव किया है. उन्नाव में अत्यधिक ठंड, शीतलहर और कोहरे की वजह से प्रशासन ने स्कूल के संचालन के समय में परिवर्तन किया है. डीएम के निर्देशों के मुताबिक, यहां कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. उन्नाव में अब कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित हो रहे हैं. अगले आदेश तक यह समय लागू रहेगा.
इसके अलावा बदायूं में अत्यधिक ठंड, घना कोहरा होने के दृष्टिगत जिले के सभी बेसिक स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है. जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि, जिले में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों परिषदीय, सहायता प्राप्त,मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई और कस्तूरबा विद्यालयों में 26, 27 और 28 तीन दिन का अवकाश रहेगा. इस दौरान अगर कोई स्कूल खुला पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक खुलेंगे.
इसके अलावा हाथरस के जिलाधिकारी ने भी आदेश जारी करते हुए कहा कि, अत्यधिक ठंड, घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट, सहायता, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन विद्यालयों के खुलने का समय प्रातः 10 बजे से किया गया है.