Shrikant Tyagi Case: नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता, गाली गलौज, धोखाधड़ी के आरोपी श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है. बता दें कि 23 अगस्त को ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. त्यागी को जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी अनु त्यागी ने कहा, ‘हमें पहले दिन से ही विश्वास था कि न्यायपालिका से न्याय मिलेगा.’
इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा अपने पति को दी गई जमानत पर श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, हमें पहले दिन से ही विश्वास था कि न्यायपालिका से न्याय मिलेगा. मेरे पति निर्दोष हैं. बता दें, श्रीकांत त्यागी को नौ अगस्त को नोएडा में एक आवासीय सोसायटी में एक महिला से गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
दरअसल, 5 अगस्त को नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने एक महिला से अभद्रता की थी. इसका वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने केस दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत की 3 गाड़ियों को भी सीज कर दिया था. इधर, कई दिनों से फरार चल रहे त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया. साथ ही 2007 के एक मामले में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीकांत त्यागी कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया.