Kanpur News: कानपुर के विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 अगस्त को कर चुके हैं, लेकिन संसाधन पूरे न होने के कारण अभी तक यह शुरू नहीं हो पाया है. बस अड्डे को सीएम योगी की हरी झंडी मिलने का इंतजार है. हरी झंडी न मिलने की वजह से संचालन शुरू नहीं हो पाया है. परिवहन विभाग की ओर से यहाँ से चलने वाली बसों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
बताते चलें कि सिग्नेचर सिटी बस अड्डे का संचालन दीपावली के पहले शुरू होना था, लेकिन बाद में तय हुआ कि नवम्बर में हर हाल में इसे शुरू किया जाएगा. अब तक बस अड्डे के संचालन शुरू करने के लिए 5 तिथि प्रस्तावित हो चुकी है. अभी भी संचालन शुरू होने की संभावना नजर नहीं आ रही है.
सिग्नेचर सिटी बस अड्डा का संचालन पहले फर्नीचर के फेर होने के कारण नहीं शुरू हुआ था. अब मुख्यालय से स्टाफ के बैठने के लिए मेज कुर्सी, ऑफिस के पंखे और ईंटे भी लगवाने के लिए बजट जारी हो गया है इन वस्तुओं को खरीद भी लिया गया. इस काम में देरी होने के कारण परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्रवाल को हटाया भी चुका है. बस अड्डे को शुरू करने के लिए मंडलायुक्त पत्र भी परिवहन निगम के एमडी को भेज चुके हैं.
स्थानीय स्तर पर कराया उद्घाटन
परिवहन विभाग के आरएम लव कुमार का कहना है कि सिग्नेचर सिटी बस अड्डे को शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्थानीय स्तर पर उद्घाटन कार्यक्रम होना है साथ ही मुख्य अतिथि को बुलाने और कार्यक्रम के लिए मुख्यालय से निर्देश मांगे गए हैं. निर्देश आते ही तिथि निर्धारित कर जल्द से जल्द संचालन शुरू किया जाएगा.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी