Lucknow Building Collapse: अलाया अपार्टमेंट हादसे में मां और पत्नी की मौत के बाद सपा नेता अब्बास हैदर ने सिविल अस्पताल में हंगामा किया हैदर ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए ओर कहा कि सुविधाओं की कमी के कारण रेस्क्यू में देरी हुई. इससे पहले आज सुबह रेस्क्यू टीम ने पहलेअब्बास की वृद्ध मां आमिर हैदर को बाहर निकाला, उन्हें सिविल अस्पताल जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पत्नी को जब तक निकाला जाता तब तक काफी देर हो चुकी थी. और उनकी भी मौत हो गई. मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू टीम ने ऑक्सीजन पहुंचाने का इंतजाम किया है. अलाया अपार्टमेंट सपा सरकार के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे व भतीजे की जमीन पर खड़ा किया गया था. अपार्टमेंट बनाने का काम बदनाम बिल्डर याजदान को दिया गया था. इसका एग्रीमेंट पूर्व मंत्री के बेटे व भतीजे ने बिल्डर फहद यजदानी से किया था. इसके बाद दोनों में फ्लैट बांटे गए थे.