Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के शाही थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव में पुलिस एक्सीडेंट के आरोपी के घर दबिश देने गई थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि घर पर पति नहीं मिले. इससे बौखलाए दरोगा पर महिला और उसके बेटे को राइफल की बट से पीटने का आरोप है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही बिना महिला पुलिसकर्मी के दबिश देने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.
दरअसल, देहात के बसावनपुर गांव निवासी जयंती प्रसाद के खिलाफ 17 अक्टूबर को उनके ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत और 2 लोगों के गंभीर होने का मुकदमा दर्ज हुआ था. शाही थाने में दर्ज मुकदमें के आरोपी जयंती प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देने गई थी. उस वक्त जयंती घर पर नहीं मिला.
मगर, उनकी पत्नी कंचनबती का आरोप है कि थाने के दरोगा महेश चंद्र बौखला गए. दरोगा ने उन्हें और उनके बेटे अर्जुन को उठा लिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राइफल की बटों से पीट पीट कर घायल कर दिया. इसके बाद वह जीप में बिठाकर थाने ले जाने लगे. रात में ही काफी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस छोड़ कर चली गई.
पीड़ित महिला ने बताया कि, इस मामले में शिकायत करने जा रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर भगा दिया. पुलिस पर बदसलूकी के साथ ही घर में तोड़फोड़ का भी आरोप है. यह मामला देर रात एसएससी अखिलेश कुमार चौरसिया के संज्ञान में आया. उन्होंने आरोपी दरोगा महेश चंद्र को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कराई है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली