11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया मुख्तार अंसारी के पैसे से होता था ज्ञानवापी का रखरखाव, वायरल वीडियो में दावे के साथ जांच की मांग

ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के सदस्य सुधीर सिंह ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि, ज्ञानवापी मस्जिद के लिए वर्ष 2012 में मुख्तार अंसारी ने 10 लाख रुपए दान दिया था. ज्ञानवापी की देखरेख का जिम्मा भी उसी ने उठाया था. सुधीर सिंह ने कमिश्नर को शिकायत पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की है.

Varanasi News: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामला वाराणसी की जिला अदालत को ट्रांसफर कर दिया है. कोर्ट में सोमवार से मामले की सुनवाई होगी, इस बीच ज्ञानवापी विवाद में बाहुबली मुख्तार अंसारी की भी एंट्री हो गई है. वाराणसी के दुर्गाकुंड निवासी ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के सदस्य सुधीर सिंह ने आरोप लगाया है कि, ज्ञानवापी मस्जिद के लिए वर्ष 2012 में मुख्तार अंसारी ने 10 लाख रुपए दान दिया था. ज्ञानवापी की देखरेख का जिम्मा भी उसने उठा रखा है. सुधीर सिंह ने कमिश्नर को शिकायत पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की है.

वीडियो जारी कर की जांच की मांग

सुधीर सिंह ने इस मामले को लेकर एक वीडियो जारी किया है. सुधीर सिंह ने बताया कि मंदिर को तोड़कर औरंगजेब ने ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण किया था. औरंगजेब एक आतताई था. ज्ञानवापी मस्जिद का इतिहास जितना कलंकित था आज भी उतना कलंकित हो रहा है. मुख्तार अंसारी जोकि यूपी का डॉन है, आतताई है, आतंकी है, उसके पैसे से ज्ञानवापी मस्जिद की रख रखाव और मरमत होती है.

ज्ञानवापी मस्जिद के लिए मुख्तार अंसारी देता था पैसा

दरअसल, गाजीपुर जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूरिक एसिड की दिक्कत होने पर उसे बनारस जेल लाया गया था. उन्होंने कहा कि समाजसेवी राकेश न्यायिक ने उस समय एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें कहा था कि बीएचयू में इलाज के लिए मुख्तार अंसारी स्पेशल वार्ड में भर्ती था, तो उससे मिलने शहर बनारस मौलाना मुफ्ती बातीन गए थे और उस समय उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद की समस्या बताई थी और रख रखाव की दिक्कतों की जानकारी दी थी.

मुख्तार अंसारी करता था ज्ञानवापी का रख-रखाव?

उन्होंने कहा था कि ज्ञानवापी का पेंट नहीं हो पा रहा है. मौलाना शहर काजी की बात सुनकर मुख्तार ने 10 लाख रुपए अपनी गाड़ी से निकलवा के मौलाना को दिया था. मुख्तार अंसारी के 10 लाख रुपए से ज्ञानवापी मस्जिद पेंट हुआ और मस्जिद की मरमत कराई गई. सुधीर सिंह ने कहा कि मेरी जानकारी में ये है कि मुख्तार अंसारी लगातार यहां आता रहता है और मस्जिद का रख रखाव होता रहा.

कहां से आता था ज्ञानवापी के रख-रखाव का पैसा

उन्होंने कहा कि, इस पूरे मामले में कमिश्नर से शिकायत कर के मांग करुंगा की ज्ञानवापी मस्जिद के लिए कहां से पैसा आता है. जिससे मस्जिद का रख रखाव हो रहा था और हम मांग करते है कि हमारे आराध्य का ज्योर्तिलिंग मिला है. उसका रख रखाव हो और कोई वहां वजू न कर पाए.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें