21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan: सीएम योगी ने देखा आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा, यूपी में जगह-जगह टेलीस्‍कोप से कराया गया दर्शन

टेलिस्कोप और विशेष चश्मे से खगोलीय घटना का अवलोकन करने के साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों से ग्रहण की आवृत्ति, समय और ग्रहों को लेकर जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री मौजूद लोगों को यह भी समझाते रहे कि कोई भी नंगी आंखों से सूर्यग्रहण न देखे. वहीं, लखनऊ में रिवर फ्रंट पर 5 टेलिस्कोप लगाए गए थे.

Surya Grahan 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम तारामंडल स्थित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला पहुंचकर आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा देखा. टेलिस्कोप और विशेष चश्मे से खगोलीय घटना का अवलोकन करने के साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों से ग्रहण की आवृत्ति, समय और ग्रहों को लेकर जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री मौजूद लोगों को यह भी समझाते रहे कि कोई भी नंगी आंखों से सूर्यग्रहण न देखे. वहीं, लखनऊ में रिवर फ्रंट पर 5 टेलिस्कोप लगाए गए थे. यहां सूर्य ग्रहण को देखने के ल‍िए लोग उमड़ पड़े.

Undefined
Surya grahan: सीएम योगी ने देखा आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा, यूपी में जगह-जगह टेलीस्‍कोप से कराया गया दर्शन 4
आंशिक सूर्यग्रहण का स्पर्श व मोक्षकाल

गोरखपुर में शाम 4:38 बजे से 5:29 बजे तक रहा. मुख्यमंत्री 4:40 बजे नक्षत्रशाला पहुंचे. यहां उन्होंने पहले टेलिस्कोप से और फिर विशेष चश्मे (स्पेशल मल्टीकोटेड ग्लास) व स्पेशल बायनाकुलर से सूर्यग्रहण की स्थिति को देखा. ग्रहण अवलोकन के दौरान वह वैज्ञानिकों से जानकारी भी लेते रहे. वैज्ञानिकों ने बताया कि गोरखपुर में यह आंशिक सूर्यग्रहण 52 मिनट तक दिखेगा. मुख्यमंत्री ने पूछा कि नवम्बर माह में पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लगेगा, आखिर इतनी जल्दी-जल्दी ग्रहण क्यों लग रहे हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि एक साल में 5 से 7 सूर्य व चंद्रग्रहण लग सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां खगोलीय घटनाओं को लाइव देखने के लिए जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की जाए.

Undefined
Surya grahan: सीएम योगी ने देखा आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा, यूपी में जगह-जगह टेलीस्‍कोप से कराया गया दर्शन 5
‘ब्रह्मांड के बहुत से रहस्यों का नहीं हुआ खुलासा’

सीएम योगी ने मीडियाकर्मियों को भी विशेष चश्मे दिलवाकर आंशिक सूर्यग्रहण को देखने की व्यवस्था कराई. आंशिक सूर्यग्रहण देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में स्पेशल शो देखकर ग्रह-नक्षत्रों की दुनिया की भी आभासी सैर की. इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमावस्या और पूर्णिमा के दिन ग्रहण की प्रवृत्ति के क्रम में आज अमावस्या के दिन आंशिक सूर्यग्रहण की दुर्लभ खगोलीय घटना देखने का अवसर प्राप्त हुआ. ब्रह्मांड के बहुत से रहस्यों को अभी उद्घाटित किया जाना शेष है. इन रहस्यों का पता लगाकर मानव कल्याण का मार्ग और प्रशस्त किया जा सकता है.

Undefined
Surya grahan: सीएम योगी ने देखा आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा, यूपी में जगह-जगह टेलीस्‍कोप से कराया गया दर्शन 6
नक्षत्रशाला में जल्द अस्तित्व में आएगा साइंस पार्क

वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला परिसर में भव्य साइंस पार्क जल्द ही अस्तित्व में आएगा. सूर्यग्रहण देखने नक्षत्रशाला पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइंस पार्क के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इसका विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजें. नक्षत्रशाला की खाली भूमि पर इसका निर्माण किया जाएगा. यहां दो एकड़ के आसपास जमीन खाली है. इसके आधे से भी कम हिस्से में इसका निर्माण हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने तारों की दुनिया का शो देखने के बाद इसके ऑडिटोरियम को थ्री डी बनाने का भी प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने नक्षत्रशाला के लिए जरूरी अन्य कार्यों का भी प्रस्ताव भेजने को कहा.

Also Read: Surya Grahan 2022 Today: सूर्यग्रहण में क्या करें और क्या न करें, बता रहे पीठाधीश्वर नित्य किशोर पुरोहित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें