Bareilly: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बरेली में सपा पर सियासी हमला बोला.उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी की है. ऐसी टिप्पणी कोई विक्षिप्त ही दे सकता है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह टिप्पणी समाजवादी पार्टी की है या स्वामी प्रसाद मौर्या का निजी बयान. इसको लेकर अखिलेश यादव को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को बरेली-शाहजहांपुर रोड स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में निकाय चुनाव को लेकर बैठक ले रहे थे.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा हमेशा आस्था और धर्म पर हमला करती है. कारसेवकों पर हमला किया था. इसके बाद हमले के आरोपियों से मुकदमे वापस लेने में भी इनकी भूमिका है. इनकी सरकार में कांवड़ियों को परेशान किया जाता था. निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने आयोग बनाया है. आयोग की रिपोर्ट आने के बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी.
Also Read: Swami Prasad Maurya: रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर फंसे सपा नेता स्वामी प्रसाद, हजरतगंज में FIR दर्ज
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की सभी चुनावी तैयारियां पूरी हैं. आयोग की रिपोर्ट आने के बाद प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. सभी कार्यकर्ता चुनाव की जीत के लिए मेहनत के साथ जुटे हैं. उन्होंने बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट के प्रत्याशी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त की जीत तय बताई. इसके साथ ही पदाधिकारियों से बूथ पर एक-एक वोट डलवाने की बात कही. वह बोले भाजपा यूपी की सभी पांचों सीट पर लंबे अंतर से जीत दर्ज करेगी. 30 जनवरी को बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) सीट पर वोट पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में विकास के पथ पर अग्रसर है.
प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, ब्रज प्रांत के भाजपा अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, एमएलसी डॉ. हरी सिंह ढिल्लों, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, एमएलसी प्रत्याशी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, निवर्तमान उमेश गौतम ने भी विचार व्यक्त किए.
चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद भी पहुंचे थे. उन्होंने दिग्विजय सिंह के सेना को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि यह उनकी पार्टी की सोच है. वह अक्सर ऐसे सवाल उठाते रहते हैं.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद बरेली