Kanpur News: कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस के मुताबिक, राजकुमार दुबे ने अपने बेटे और बहू के साथ पहले झगड़ा किया और जैसे ही उनके बेटे ने फोन कर पुलिस को बुलाया तो आरोपी ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. फिलहाल, फोरेंसिक टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं आज आरोपी का मेडिकल करवाकर पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है.
दरअसल, घटना की सूचना मौके पर पुलिस बल पहुंचा. साथ ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कारोबारी का घर चारों और से घेरकर लिया. वहीं चौतरफा घिरा देख सनकी कारोबारी ने पुलिस टीम पर भी गोलियां बरसान शुरू कर दीं. फायरिंग में दरोगा, हेड कांस्टेबल और होमगार्ड जख्मी हो गए. वहीं सनकी कारोबारी ने तीन घंटे तक 40 राउंड फायरिंग कर उपद्रव मचाया. हालांकि बाद में अफसरों ने उसे किसी तरह समझाया और उसे घर के अंदर घुसकर गिरफ्तार कर लिया. उसकी डबल बैरल बंदूक जब्त कर ली गई.
फिलहाल, फोरेंसिक टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं कारोबारी के खिलाफ चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला, पुलिस पर फायरिंग, आर्म्स एक्ट और क्रिमिनल एक्ट समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.
दरअसल, श्याम नगर सी ब्लॉक परिणय गेस्ट हाउस के पीछे शेयर का काम करने वाले आरके दुबे का चंद्र निवास के नाम से आवास है. जहां वह पत्नी किरन दुबे, बड़े बेटे सिद्धार्थ, बहू भावना और दिव्यांग बेटी चांदनी के साथ रहता है. छोटा बेटा राहुल और बहू जॉयश्री अलग पास में ही अपार्टमेंट में रहते हैं. आरके दुबे की रविवार सुबह बड़े बेटे से कहासुनी हुई. दोपहर 12 बजे विवाद बढ़ने पर कारोबारी ने सिद्धार्थ और बहू को पीटना शुरू कर दिया. दिव्यांग बेटी की भी पिटाई की. फिर बंदूक ले आया और परिवार को बंद कर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
सनकी कारोबारी ने तीन घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग की और क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. 40 राउंड तक इस कदर गोलियां चलती रहीं, मानो कोई गैंगवार छिड़ा हो. अफरातफरी के बीच लोग घरों में कैद हो गए, सड़कों पर सन्नाटा छा गया. राजकुमार ने अफसरों को हवा में फायरिंग कर धमकी दी कि, मैं विकास दुबे से भी बड़ा वाला हूं, भाग जाओ. इस पर पुलिस ने उससे बातचीत शुरू की. अधिकारियों ने कहा कि वह सरेंडर कर दे. बातचीत के दौरान भी कारोबारी लगातार धमकी देता रहा.
उधर, गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा. पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिया नहीं तो मामला बड़ा हो सकता था. गोलियां चलाने वाले शेयर कारोबारी राजकुमार दुबे को बातों में उलझाया और धर-दबोचा. कारोबारी का पूरा परिवार कमरे में बंधक बना हुआ था.
पारिवारिक विवाद के बाद अचानक फायरिंग शुरू हो गई. परिवार को कमरे में बंद करने के बाद दोनाली बंदूक लेकर फायरिंग करते राजकुमार के सिर पर दहशत फैलाने का जुनून सवार हो गया. पुलिस के पहुंचने पर उसने गेट के बाहर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जिससे पुलिस के वाहन का शीशा चटक गया। दरोगा, सिपाही व होमगार्ड के छर्रे लगने से पुलिस सतर्क हो गई इसके बाद अफसर आए और भारी फोर्स के साथ मकान को घेर लिया और सूझबूझ से आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी