21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली की छुट्टियों में लाखों पर्यटकों ने क‍िया ताजमहल का दीदार, सुरक्षाकर्म‍ियों के छूटे पसीने

धनतेरस से लेकर भाई दूज तक रोजाना ताजमहल पर हजारों देसी विदेशी पर्यटकों की भीड़ देखी गई. आम दिनों की अपेक्षा यह भीड़ कुछ ज्यादा थी क्योंकि पंचदिवसीय त्योहार के चलते लोगों की छुट्टी थी. ऐसे में लोगों ने अपनी छुट्टी को ताजमहल देखकर बिताया. इस वजह से ताजमहल पर पर्यटकों की काफी भीड़ रोजाना देखने को मिली.

Agra News: विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल दीपावली की छुट्टियों में पर्यटकों से रोशन रहा. पांच दिवसीय त्योहार के चलते लाखों की संख्या में पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान ताजमहल के बाहर लंबी लंबी लाइनें भी लगी रही और अत्यधिक संख्या होने के चलते कई बार ताजमहल पर पर्यटकों को अव्यवस्था भी झेलनी पड़ी.

धक्का-मुक्की भी झेलनी पड़ी

धनतेरस से लेकर भाई दूज तक रोजाना ताजमहल पर हजारों देसी विदेशी पर्यटकों की भीड़ देखी गई. आम दिनों की अपेक्षा यह भीड़ कुछ ज्यादा थी क्योंकि पंच दिवसीय त्योहार के चलते लोगों की छुट्टी थी. ऐसे में लोगों ने अपनी छुट्टी को ताजमहल देखकर बिताया. जिसकी वजह से ताजमहल पर पर्यटकों की काफी भीड़ रोजाना देखने को मिली. टिकट विंडो पर पर्यटकों की लंबी लाइन देखी जा रही थी. कई बार पर्यटकों को इसके लिए धक्का-मुक्की भी झेलनी पड़ी.

भाई दूज के द‍िन उमड़े पर्यटक

भाई दूज के दिन गुरुवार को भी ताजमहल पर सुबह से ही पर्यटकों की काफी भीड़ रही. सुबह 10:00 बजे के बाद पूर्वी व पश्चिमी गेट पर स्थित टिकट विंडो पर टिकट के लिए पाठकों की लंबी लाइन लग गई. और जैसे-जैसे समय बड़ा पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ती चली गई. कई बार सुरक्षाकर्मियों को भीड़ संभालने के लिए कड़ाई भी दिखानी पड़ी. कोलकाता से अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आए ऋषि में बताया कि ताजमहल का हमेशा नाम सुना था. पहली बार ताजमहल का दीदार किया है. जितनी खूबसूरती बताई गई थी यह उससे भी ज्यादा खूबसूरत है. ताजमहल के सामने से हटने का मन ही नहीं करता.

ताजमहल के दीदार के लिए उमड़ी भीड़

  • सोमवार को 20265

  • मंगलवार 33222

  • बुधवार 30286

  • गुरुवार 30714

4 दिनों में कुल मिलाकर 114487 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. गुरुवार को आए 30714 पर्यटकों में 28863 भारतीय और 1851 विदेशी पर्यटक शामिल थे.

Also Read: आगरा में दहेज की गंभीर धाराओं को हटाने के लिए दरोगा ने ली रिश्वत, SSP ने ल‍िखाई FIR, दरोगा 5 दिन से फरार

र‍िपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें