11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura: मथुरा में देवोत्थान-कार्तिक पूर्णिमा के लिए रूट प्लान तैयार, वाहनों की एंट्री पर रहेगा प्रतिबंध

Mathura News: मथुरा और वृंदावन में परिक्रमा लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंच रहे हैं. ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 8 नवंबर तक शहर में श्रद्धालुओं के वाहनों की एंट्री को प्रतिबंधित किया गया है.

Mathura News: देवोत्थान एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2022) और कार्तिक पूर्णिमा पर वृंदावन (Vrindavan) और मथुरा (Mathura) की परिक्रमा लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंच रहे हैं. ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 8 नवंबर तक शहर में श्रद्धालुओं के वाहनों की एंट्री को प्रतिबंधित किया गया है.

वहीं दूसरी तरफ परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा भी नहीं चलेंगे, सिर्फ आकस्मिक वाहन इन रास्तों पर जा पाएंगे. देवोत्थान एकादशी और कार्तिक पूर्णिमा के चलते मथुरा वृंदावन में लाखों भक्तों की भीड़ परिक्रमा लगाने के लिए उमड़ रही है. अक्षय तृतीया से ही तमाम भक्त परिक्रमा लगाने पहुंच रहे हैं. जिसके चलते धर्म नगरी मथुरा में वाहनों का भी काफी दबाव बढ़ गया है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान भी बनाया है. ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना ना करना पड़े. और शहर में जाम की स्थिति से बचा जा सके.

शहर में वाहनों की एंट्री पर रहेगा प्रतिबंध

यातायात पुलिस ने शहर में नया रूट प्लान तैयार किया है. सीओ सदर प्रवीण कुमार मलिक के अनुसार, परिक्रमा मार्ग पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. ऐसे में परिक्रमा करने के दौरान अटला चौक से इस्कॉन कट पर वाहनों को निकलने में दिक्कत होगी. जिसकी वजह से देवोत्थान एकादशी और 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तक शहर में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. स्थानीय वाहनों को एक-एक कर प्रवेश दिया जाएगा.

वाहनों को कहां कर सकेंगे पार्क

वहीं, परिक्रमा मार्ग पर कोई भी ई-रिक्शा नहीं जाएगा. अगर कोई रिक्शा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मथुरा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को सौ सैया पार्किंग में खड़ा किया जाएगा और यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन दारून पार्किंग व पर्यटक सुविधा केंद्र में खड़े होंगे. वहीं छटीकरा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को रुकमणी बिहार की मल्टी लेवल पार्किंग पर खड़ा करवाया जाएगा.और बड़े वाहनों को वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग में रोका जाएगा.

Also Read: देवोत्थान के साथ ही शुभ मुहूर्त का आरंभ, नवंबर से मार्च तक विवाह के 14 लग्न, बाजार में बढ़ी रौनक

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें