22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में BJP के युवा मोर्चा प्रशिक्षण शिविर में कई दिग्गज करेंगे शिरकत, मिशन 2024 के तैयारी पर रहेगा जोर

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की और से 6 अगस्त से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के कई बड़े मंत्री आने वाले दिनों में आगरा में रहेंगे.

Agra News: आगरा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की और से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के कई बड़े मंत्री आने वाले दिनों में आगरा में रहेंगे. इस शिविर का आयोजन 6 अगस्त से किया जाएगा. साथ ही इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी के करीब 300 से अधिक पदाधिकारी होंगे शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के संगठन की ओर से जिले में स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष मनीष गौतम के अनुसार, आगरा में फतेहाबाद रोड पर स्थित एसएनजे गोल्ड फॉर्म हाउस में 6 अगस्त से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी के करीब 300 से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी करेंगे शिरकत

वहीं इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ-साथ तमाम वरिष्ठ नेता शिविर में शिरकत करेंगे.

तीन दिन तक चलेगा बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर

बता दें, यह प्रशिक्षण शिविर 3 दिन तक चलेगा और इस शिविर में करीब 14 सत्र का आयोजन किया जाएगा. जिनमें अलग-अलग मुख्य वक्ता अपने वक्तव्य देंगे. वहीं जो पदाधिकारी संगठन से नए नए जुड़े हैं उन्हें भी शिविर में प्रशिक्षित किया जाएगा. और शिविर में मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर पार्टी के लोगों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. सीएम योगी के कार्यक्रम में आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि सीएम योगी कार्यक्रम के उद्घाटन या समापन में आ सकते हैं लेकिन अभी तक स्पष्ट रूप से यह तय नहीं किया जा सका.

ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम ने बताया इस शिविर को सफल बनाने के लिए स्थानीय और ब्रज क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता लगातार कार्य में जुटे हुए हैं. शिविर में मुख्य अतिथियों के अलावा करीब 300 से अधिक पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने की योजना है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें