UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) गुरुवार से पूरे प्रदेश में 75 घंटे का ‘जय भारत महासंपर्क’ अभियान चलाएगी. यह अभियान 19 से 21 अगस्त तक चलाया जाएगा. इस दौरान 90 लाख लोगों से कांग्रेस पार्टी संपर्क करेगी. यह अभियान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देशन में चलाया जाएगा.
यूपी कांग्रेस (UP Congress) के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कल यानी गुरुवार से यूपी में 3 दिन तक जय भारत महा जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है. इस दौरान 15 हजार नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव में 75 घंटे निवास करेंगे. वे 90 लाख लोगों से कांग्रेस की नीतियों और राज्य सरकार की विफलताओं के बारे में संवाद करेंगे.
अजय कुमार लल्लू के मुताबिक, पहले दिन ‘मेरा गांव, मेरा देश’ संवाद कार्यक्रम होगा, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता गांव में चौपाल लगाएंगे. वे प्रत्येक ग्राम सभा में जाएंगे और किसानों व लोगों के जीवन में आ रही समस्याओं के बारे में बात करेंगे.
Also Read: UP News: सीएम योगी का बड़ा फैसला, सहारनपुर के देवबंद सहित इन जगहों पर खुलेगी ATS की यूनिट
जय भारत महा जनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन 20 अगस्त को राजीव गांधी का जन्मदिन है. इस दिन कांग्रेस कार्यकर्ता करीब 30 हजार ग्राम सभाओं में जाएंगे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करेंगे. इस दौरान वे लोगों को शपथ भी दिलाएंगे. वहीं अभियान के तीसरे दिन श्रमदान का कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता लोग गांव में मिलकर श्रमदान करेंगे.
बता दें, कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है. अब वह गांवों में भी अपना सियासी आधार बढ़ाना चाहती है, जिसके तहत वह जय भारत महा जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही हैं. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सूबे के 30 हजार गांव और वार्डों में 75 घंटे का प्रवास कर लोगों के साथ संवाद स्थापित करेंगे.
Also Read: UP Chunav 2022 : प्रियंका गांधी होंगी कांग्रेस की ओर से यूपी में सीएम का चेहरा, किया जा रहा यह दावा
पिछले दिनों पार्टी की ओर से 38 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की गई थी, जिसका अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बनाया गया था. उस समिति में वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह और राशिद अल्वी को भी जगह दी गई थी. इस समिति पर चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी होगी.
Posted by : Achyut Kumar