12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: भाजपा के खिलाफ विपक्ष की तैयारी तेज, जनवादी पार्टी और महान दल की यात्राएं शुरू

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने वाले दो छोटे दलों जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल ने बलिया और पीलीभीत से 'भाजपा हटाओ' के नारे के साथ यात्राओं की शुरुआत कर दी है.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने वाले दो छोटे दलों जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल ने बलिया और पीलीभीत से ‘भाजपा हटाओ’ के नारे के साथ यात्राओं की शुरुआत कर दी है.

बलिया में जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) द्वारा ‘भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ’ के नारे के साथ ‘जनवादी जन क्रांति यात्रा’ निकाली जा रही है, वहीं महान दल ने पीलीभीत के बीसलपुर से ‘जनाक्रोश यात्रा’ की शुरुआत की.

प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई इन यात्राओं के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. केंद्र सरकार में शामिल किये गये उत्तर प्रदेश के तीन मंत्रियों ने सोमवार को ही ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की अलग-अलग इलाकों से शुरुआत की.

Also Read: CM योगी के विरोध में आवाज उठानेवाले पूर्व IPS पर विपक्ष खेलेगा दांव, कर डाली बड़ी घोषणा

बलिया से मिली खबर के मुताबिक जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक डॉ संजय चौहान के नेतृत्व में यात्रा शुरू हुई जिसे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह यात्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों से गुजरते हुए 31 अगस्त को अयोध्या पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा. इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि अगस्‍त महीने में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ का नारा दिया था.

उन्होंने उत्तर प्रदेश की भाजपा नीत सरकार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा लोगों को बांट कर सत्ता में बने रहना चाहती है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह यात्रा 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए जनजागरूकता फैलायेगी.

Also Read: School Reopen in UP : CM योगी ने दिए निर्देश, इस दिन से खुलेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल

चौहान ने कहा कि उनकी पार्टी अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जोरशोर से प्रयास करेगी. पीलीभीत से मिली खबर के अनुसार, महान दल की ‘जनाक्रोश यात्रा’ को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में किसान, नौजवान और मध्यमवर्गीय व्यक्ति परेशान हैं.

पुलिस के अनुसार, रैली के दौरान महान दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक भी हुई. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर स्थिति नियंत्रित की गयी.

Also Read: UP Chunav 2022 : मायावती ने बीजेपी की चुनावी रणनीति से लिया सबक, पहली बार नियुक्त किये पार्टी प्रवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें