हाथ में रुद्राक्ष की माला और संगम में डुबकी के बाद नारियल और पुष्प से पूजा,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज प्रयागराज में इसी रूप में दिखीं. प्रियंका गांधी ने यहां मौनी अमावस्था के अवसर पर संगम में डुबकी लगायी. इससे पहले प्रियंका गांधी जैसे प्रयागराज पहुंची सीधे अपने पैतृक आवास आनंद भवन पहुंची.
आनंद भवन पंडित मोतीलाल का निवास था, जहां पंडित नेहरू और उसके बाद इंदिरा गांधी ने भी अपना बचपन बीताया था. वे यहां अनाथ बच्चों से मुलाकात कर रही हैं. कल यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंची थीं, यहां उन्होंने किसानों की महापंचायत में शिरकत की.
इस महापंचायत के लिए प्रियंका गांधी जब पहुंची तो उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष की माला डाल रही थी. उन्होंने यूपी के श्री शाकुंभरी देवी मंदिर में विशेष पूजा की और इस दौरान उन्होंने सिर पर दुपट्टा डाले रखा. प्रियंका गांधी का यह लुक हिंदू वोटर्स को लुभाने की कोशिश कहा जा सकता है.
प्रयागराज में आनंद भवन स्थित अनाथालय में बच्चों के साथ महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी। pic.twitter.com/ulr0Z9NsaI
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 11, 2021
2022 के चुनाव की तैयारी शुरू
2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए प्रियंका गांधी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. हिंदुओं को दरकिनार करने का खामियाजा कांग्रेस पिछले कुछ चुनाव से लगातार भुगत रही है. यूपी में तो पिछले 25-20 साल से कांग्रेस सत्ता से बाहर हो चुकी है, ऐसे में प्रियंका की यह कोशिश खास मायने रखती है.
मुसलमानों को भी साधने की कोशिश
उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की संख्या भी अच्छी खासी है. सहारनपुर में तो इनका प्रतिशत सरकार बनाने में अहम है, इसी वजह से एक ओर तो प्रियंका गांधी ने मंदिर में हाजिरी लगायी वहीं सहारनपुर में मुसलमानों के खानकाह भी गयीं. मुसलमानों का कांग्रेस पर से भरोसा डिग चुका है, ऐसे में प्रियंका ने अपनी पूरी ताकत भरोसा बनाने पर लगा दी है.
Also Read: मुसलमानों को ‘पराया’ साबित करने की कोशिश की जा रही है, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहाकृषि कानूनों पर राजनीति की तेज
प्रियंका गांधी ने किसानों की महापंचायत में शामिल होकर कृषि कानूनों के खिलाफ हवा बनाने की कोशिश की है. कल संसद में भी कांग्रेस ने कृषि कानूनों का पुरजोर विरोध किया है. कांग्रेस सरकार को बैकफुट पर लाना चाहती है, लेकिन पीएम मोदी ने कल एक बार फिर संसद में यह कहा कि यह कानून आप्शनल है जिसे इसके तहत व्यापार करना हो वो करे, जिसे ना करना हो वो ना करें, पुरानी मंडी की किसी व्यवस्था को खत्म नहीं किया जा रहा है.
Posted By : Rajneesh Anand