UP Board 10th,12th Result 2021 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (UP Board 10th,12th Result 2021) का इंतजार हजारों छात्रों को है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिजल्ट जारी होने की तारीख आज घोषित की जा सकती है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं रोल नंबर जानने के लिए लिंक को एक्टिव करने का काम किया है.
यदि आप 10वीं के विद्यार्थी हैं तो यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना पंजीकरण नंबर डालकर रोल नंबर चेक करने में सक्षम हैं. रिपोर्ट के अनुसार पहले 10वीं का रिजल्ट घोषित होगा और उसके बाद 12वीं का रिजल्ट बोर्ड घोषित करेगा. हालांकि बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा
-होमपेज पर, ‘यूपी बोर्ड कक्षा 10 परिणाम’ लिंक एक्टिव (रिजल्ट जारी होने के बाद) हो जाएगा, इसपर क्लिक करें
-छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्म तिथि या अन्य मांगी गई जरूरी डीटेल्स दर्ज करनी होगी
-नये पेज पर पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी
-यहां अपना 10वीं कक्षा का परिणाम चेक कर सकेंगे
-इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रखें
कहां चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट : परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in पर जाकर यूपी बोर्ड परिणाम 2021 चेक कर सकेंगे.
45 लाख छात्रों को है परीक्षा का इंतजार : 45 लाख से अधिक छात्र अपने UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा आयोजित करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े निकाय में से एक के रूप में जाना जाता है.
Also Read: CSEET Result 2021 Date: सीएस एग्जीक्यूटिव इंट्रेंस एक्जाम का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, ऐसे देख सकेंगे परिणाम
-आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
-अब होमपेज को स्क्रॉल कर नोटिफिकेशन सेक्शन पर पर जाएं.
-रोल नंबर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
– अब नये पेज पर मांगी गई जानकारियां भरकर सब्मिट करें.
-रोल नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे सेव कर लें.
अगले सत्र से छात्रों को देनी होगी त्रैमासिक परीक्षा : राज्य सरकार ने यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में मासिक और अर्धवार्षिक परीक्षाओं के अलावा त्रैमासिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. त्रैमासिक परीक्षा, 2021-22 शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, सितंबर की दूसरी छमाही के लिए निर्धारित है.
Posted BY : Amitabh Kumar