11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023: एक कमरे में बैठ सकेंगे मात्र 40 परीक्षार्थी, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं, जिसका कंट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक (बीएसए) कार्यालय में बनाया गया है. परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है. केंद्रों की निगरानी लखनऊ से भी होगी.

यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए इस बार पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच में एक कमरे में सिर्फ 40 परीक्षार्थी ही बैठ सकेंगे. कंट्रोल रूम से ही सचल दल (फ्लाइंग स्कॉड) को पल-पल की जानकारी दी जाएगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा ​परिषद (UPMSP) की परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. पोर्टल पर कक्ष निरीक्षकों सहित स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि का विवरण अपलोड किया जा रहा है.

कानपुर देहात में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 95 केंद्र

कानपुर देहात में यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल में 28812 परीक्षार्थी, इंटरमीडिएट में 24614 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं कानपुर देहात में यूपी बोर्ड की परीक्षा कराने के लिए 95 केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं, जिसका कंट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक (बीएसए) कार्यालय में बनाया गया है. परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है. केंद्रों की निगरानी लखनऊ से भी होगी. कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक व सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट का डाटा तैयार हो चुका है.

इस बार परीक्षार्थियों के नहीं उतरवाए जाएंगे जूते- मोजे

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार छात्र छात्राओं को परीक्षा के समय केंद्र के बाहर जूते- मोजे नहीं उतारना होगा. इस संबंध में बोर्ड की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है. बताते चलें कि पहले केंद्र में बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों की तलाशी के दौरान जूते-मोजे उतरवा लिए जाते थे.

Also Read: Gorakhpur: रोष में उतारा मौत के घाट, होश आया तो पत्नी और मृत बच्चों को लगाया डेटॉल, पश्रचाताप में की खुदकुशी

परीक्षार्थी को नंगे पैर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाता था. लेकिन, अब बोर्ड के आदेश के बाद परीक्षार्थियों को इस समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा. वहीं डीआईओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को बोर्ड के नियमों का निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है. डीआईओएस रिद्धि पाण्डेय का कहना है कि बोर्ड की ओर से मिले निर्देश का पालन करवाया जाएगा. नकलविहीन परीक्षा कराने की पूरी कोशिश रहेगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें