Kanpur News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज यानी 24 मार्च से शुरू हो चुकी है. प्रशासन कड़ी निगरानी के बीच बोर्ड के 51.92 लाख छात्र- छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. हालांकि, 10वीं कक्षा के लिए प्रथम पाली की परीक्षा 11.15 पर समाप्त हो चुकी है. इंटरमीडिएट के लिए दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. कानपुर के 133 परीक्षा केंद्रों पर 91838 छात्र छात्राएं यूपी बोर्ड की परीक्षा शामिल हो रहे हैं.
कानपुर में हाईस्कूल की प्रथम पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 तक चली. वहीं इंटरमीडिएट की दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:15 बजे तक चलेगी. कानपुर के परीक्षा केंद्रों को 10 जोन और 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया है.
कानपुर में बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 10 जोनल 15 सेक्टर 133 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. सभी केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सभी केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन में बने कंट्रोल रूम से की जा रही है. कोरोना गाइडलाइन के साथ ही परीक्षाओं को एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया गया. कानपुर में हाईस्कूल के कुल 47190 परीक्षार्थियों ने पहली पाली में परीक्षा दी, वहीं इंटर के 44648 परीक्षार्थी दूसरी पाली में परीक्षा देंगे.
यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन ने 133 केंद्रों में 3630 कैमरे लगाए हैं. कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए एक ही स्मार्ट कंट्रोल रूम बनाया गया है. डीआईओएस सतीश तिवारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की दूरी पर सभी फोटोकॉपी की शॉप बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, जोकि पहली पाली की परीक्षा के दौरान निर्देशानुसार बंद भी रहीं.
Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू, नकल रोकने के पुख्ता इंतजामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल (UP 10th Board Exam) और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा (UP 12th Board Exam) में संगठित रूप से नकल कराने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं पहली बार कक्ष निरीक्षकों व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगाई जाएगी.इसके साथ ही नकल माफियाओं पर खुफिया एजेंसियों की भी नजर रहेगी.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी