लाइव अपडेट
CM योगी ने दिव्यांगों को सराहा; महर्षि अष्टावक्र, महाकवि कालीदास, वैज्ञानिक स्टीफेंस हॉकिंस का दिया उदाहरण
हर साल की तरह इस वर्ष भी दिव्यांगजनों के सम्मान में 3 दिसंबर को भारत समेत दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांगजनों और दिव्यांगता के लिए काम करने वाली संस्थाओं को सम्मानित कर रहे थे. इस कार्यक्रम का आयोजन मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में किया गया था. इस दौरान प्रदेश के 16 दिव्यांगों को पुरस्कृत किया गया.
UPTET 2021 का पेपर छापने वाले ने बताया BJP MLA का भाई
UPTET पेपर लीक मामले में एसटीएफ के हाथों गिरफ्तार किया गया प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने खुद को बताया बिहार के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का भाई. एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि वह गिरफ्तारी के समय भी दे रहा था रिश्तों की दुहाई.
BSP के सतीश चंद्र मिश्र उन्नाव में करेंगे जनसभा को संबोधित
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र पहुंच रहे हैं. वे यहां बसपा की सरकार बनवाने के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे.
नोएडा अथॉरिटी अब कार्पेट एरिया के हिसाब से करेगा रजिस्ट्री
Noida News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री को लेकर बड़ा कदम उठाया है. इस नए फेरबदल के तहत अब नोएडा अथॉरिटी का फ्लैट रजिस्ट्री का नियम बदल दिया गया है. नए नियम के मुताबिक अब कार्पेट एरिया के हिसाब से रजिस्ट्री की जाएगी. पहले सुपर एरिया के हिसाब से रजिस्ट्री की जाती थी. बिल्डर्स की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
लखीमपुर हिंसा में पांच आरोपियों के मोबाइल बरामद
Lakhimpur-Kheri News: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में पांच आरोपियों का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इनमें से तीन मोबाइल आरोपियों के घर से बरामद किए गए हैं जबकि अन्य दो मोबाइल राहगीरों को सड़क पर मिले थे. पांचों मोबाइल फॉरेंसिक में जांच के लिए भेज दिए गए हैं. इन आरोपियों में सुमित, लवकुश, रिंकू, शिशुपाल और धर्मेंद्र शामिल हैं.
बजाज शुगर मिल में किसान संगठनों ने जड़ा ताला
Lakhimpur-Kheri News: लखीमपुर खीरी स्थित बजाज सुगर मिल में गन्ना का भुगतान न मिलने पर कई किसान संगठनों ने मिलकर मिल पर ताला जड़ दिया है. कुछ दिन पहले ही मिल के खिलाफ डीएम के आदेश पर भुगतान में टाल-मटोल करने के कारण मुकदमा दर्ज किया गया था.
CM योगी आदित्यनाथ ने PM गति शक्ति योजना लांच की
Tweet
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम गति शक्ति योजना की शुरुआत की. इसके तहत 16 विभागों का एकीकरण किया जाएगा. 19 केंद्रीय मंत्रालयों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस योजना के बारे में 15 अगस्त को दिए गए भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी थी. इसके तहत 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. इस योजना के माध्यम से इंफ्रास्ट्रक्चर योजना को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा.
BJP के झांसे में नहीं आएंगे झांसी के लोग: अखिलेश
बुंदेलखंड में विजयी यात्रा के दौरान में झांसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार पर. बड़ा हमला किया है. अखिलेश यादव ने इस दौरान मथुरा विवाद पर भी टिप्पणी की है. सपा सुप्रीमो ने कहा कि दुख और तकलीफ के समय में लोग भगवान को याद करते हैं. बीजेपी को चुनाव में हार सामने दिख रही है, इसलिए भगवान श्रीकृष्ण को याद कर रही है.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर CM योगी ने किया नमन
डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर लखनऊ में एक कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन किया गया. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में उनका बखान किया. साथ ही, उन्हें नमन कर युवाओं को उनकी दी गई सलाह पर चलने को कहा.
चित्रकूट में 15 दिसंबर को मनेगा हिंदू एकता महाकुंभ
Chitrakoot News: चित्रकूट में आगामी 15 दिसंबर को हिंदू एकता का महाकुंभ लगने वाला है. इस दौरान पांच लाख से ज्यादा लोग एक साथ हिंदू एकता का संकल्प लेंगे. यह महाकुंभ तुलसी पीइाधीश्वर, पद्मविभूषण, जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य के संरक्षण में आयोजित होगा. इस महाकुंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत मुख्य अतिथि होंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा श्री श्री रविशंकर, साध्वी रितंभरा, स्वामी चिदानंद मुनि, संत विजय कौशल, राजकुमार दास समेत देश के लगभग सभी सनातन हिंदू वैदिक परंपरा के संत शिरकत करेंगे.
15 दिसंबर से एक्सप्रेसवे पर वसूला जाएगा टोल
Meerut News: शुक्रवार को एक्सप्रेसवे पर टोल शुरू करने को मंजूरी दे दी गई है. 15 दिसंबर से वाहनों से टोल वसूलना शुरू होगा. बता दें कि सराय काले खां से मेरठ तक 140 रुपये का टोल लगाया जाता है. इंदिरापुरम से मेरठ तक 95 रुपये का टोल होगा. लंबे समय से टोल शुरू करने के लिए मंजूरी मांगी जा रही थी.
झांसी: अखिलेश यादव की विजय रथयात्रा का छठा दिन
Jhansi News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शुक्रवार को विजय रथयात्रा के तहत झांसी पहुंचेंगे. उनके आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी जोश है. सुबह से ही सपाइयों का हुजूम इस कार्य को सफल बनाने में जुटा हुआ है.
सीएम योगी संग केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचेंगे गोरखपुर
Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर दो दिवसीय यात्रा पर आज शाम चार बजे तक गोरखपुर पहुंच रहे हैं. सात तारीख को प्रधानमंत्री का होना है दौरा. अर्थ स्टेशन की गोरखपुर को देंगे सौगात.
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा
मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में मध्य प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत की खबर है. यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 80 (सुरीर) पर पुलिया से टकराकर बेकाबू हुई बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में MP पुलिस के तीन सिपाहियों समेत चार की मौत, जबकि चार लोगों के घायल होने की खबर है.
मायावती ने भाजपा, सपा, कांग्रेस पर साधा निशाना
BSP प्रमुख मायावती ने कहा, यूपी में खासकर भाजपा, सपा, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है. अभी तक का यही इतिहास रहा है. जनता इनसे सतर्क रहे.
झांसी में आज अखिलेश यादव
प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी शुक्रवार को झांसी में समाजवादी विजय यात्रा निकालेंगे. इसके बाद बड़ागांव, मोंठ और चिरगांव में जनसभा संबोधित करेंगे. मोंठ से वापस लखनऊ आएंगे अखिलेश यादव.