लाइव अपडेट
हेट स्पीच मामले में आजम खान को कोर्ट से मिली जमानत
सपा नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. भड़काऊ भाषण मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सपा नेता आजम खान ने रामपुर जिला जज की अदालत में अपील की. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आजम खान को 15 नवंबर तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. 15 नवंबर को एमपी-एमएलए कोर्ट में अगली सुनवाई होगी.
हाईटेंशन तार के चपेट में आने से 13 मजदूर झुलसे
Aligarh News: अमरोहा से अलीगढ़ आ रही एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में बैठे 13 मजदूर झुलस गए. बस में भट्टे के कुछ मजदूर बैठे थे. अलीगढ़ के दादों क्षेत्र से गुजरते समय बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. इस संबंध में सीओ छर्रा ने बताया कि हाईटेंशन तार के चपेट में आने से बस में बैठे हुए भट्टे के 13 मजदूर झुलस गए, जिन्हें सीएससी पर भेजा गया. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
ताजगंज मामले में व्यापारियों को बड़ी राहत
ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में व्यवसायिक कार्य करने वाले व्यापारियों के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने 500 मीटर के दायरे में होने वाले व्यवसाय कार्य पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. जिसे आज अदालत में सुनवाई के दौरान स्थगित कर दिया गया है.
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर केस दर्ज
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है. इसके अलावा पुलिस इरफान सोलंकी की 2 गाड़ियां लेकर थाने पहुंची है. जाजमऊ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
गायक फरमानी नाज का भाई लूट के मामले में गिरफ्तार
मेरठ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने लूट के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें से एक गायक फरमानी नाज़ का भाई है और कुछ संबंधित हैं. हालांकि गायक नाज़ का इस घटना से कोई संबंध नहीं है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि, इनके द्वारा पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.
मैनपुरी में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
मैनपुरी में किशनी थाने के तहत कल यानी आठ नवंबर को ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि, सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत पीड़िता का मेडिकल करवाया. मामला दर्ज कर आरोपी जगमोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है
बाराबंकी की सुमली नदी में नाव पलट जाने से तीन लोगों की मौत
बाराबंकी में सुमली नदी में नाव पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत की खबर है. बाराबंकी के जिलाधिकारी ने बताया कि, नाव में 13 लोग थे, जिनमें से 7 नदी से सुरक्षित बाहर आ गए, जबकि 4 को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया
सीएम योगी के मथुरा दौरे का आज दूसरा दिन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम यहां 10 बजे भक्ति वेदांत गुरुकुल इस्कॉन में कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा श्री कृष्ण बलराम मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा दुग्ध प्रसंस्करण केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही गौशाला का भी अवलोकन करेंगे