लाइव अपडेट
सपा विधायक इरफान सोलंकी की 20 करोड़ की संपत्ति जब्त
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके गैंग के खिलाफ पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की. जाजमऊ इलाके में हिलाल कंपाउंड को सील किया गया. इसे इरफान सोलंकी गैंग के शौकत पहलवान ने बनवाया था. शौकत पहलवान की 3 संपत्तियों को जब्त किया गया है. करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति आज सील की गई है.पुलिस ने तीनों संपत्तियों का पीडब्ल्यूडी विभाग से वैल्यूशन कराया. हिलाल कंपाउंड में कुल 28 फ्लैट बने हैं. पुलिस के मुताबिक अभी तक सिर्फ एक फ्लैट मालिक ने रजिस्ट्री दिखाई है. उसे रहने के लिए छोटे गेट से आने जाने का रास्ता दिया जाएगा.
जयंत चौधरी रालोद के अध्यक्ष निर्वाचित
जयंत चौधरी एक बार फिर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं. पार्टी के संगठनात्मक चुनाव 2022-25 की चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी शिवकरन सिंह ने जयंत चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया. इसके बाद जयंत चौधरी ने कार्यकयल में स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और स्वर्गीय अजीत सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया. इसके साथ ही रालोद का राष्ट्रीय सम्मेलन 14 फरवरी को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में होगा, जिसमें राजनीतिक व आर्थिक ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी.
इन्वेस्टर्स समिट का मतलब फ़ोटोबाजी भाषणबाजी और मीडियाबाजीः सपा नेता IP सिंह
सपा नेता आईपी सिंह ने कहा इन्वेस्टर्स समिट का मतलब फ़ोटोबाजी भाषणबाजी और मीडियाबाजी. वाइब्रेंट गुजरात से शुरू हुआ यह झूठा प्रचार बीजेपी सरकारों का अहम हिस्सा बन गया है. "खाया पीया कुछ नहीं गिलास तोड़ा बारह"
निवेश के नाम पर अबतक आया बाबा जी ठुल्लू। pic.twitter.com/nmQ1dHOx8X
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 10, 2023
हमीरपुर में बाइक सवारों ने छात्रा से लूटे 21 हजार रुपये
हमीरपुर में बाइक सवारों ने छात्रा से 21 हजार रुपए लेटे. लूट की घटना से छात्रा में दहशत है. मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में फीस जमा करने छात्रा जा रही थी. पूरा मामला सदर इलाके के ग्वालटोली मुहाल का मामला है.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी पहुंचे, बाबा विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी में हैं. अखिलेश ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन की. बाबा विश्वनाथ से उन्होंने आशीर्वाद मांगा.
SP नेता अब्दुल्लाह आजम को SC से झटका, जन्म प्रमाण पत्र मामले में खारिज की याचिका
सपा नेता अब्दुल्लाह आजम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. जन्म प्रमाण पत्र मामले में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें बड़ा झटका मिला है. SC ने अब्दुल्लाह आजम की पुनर्विचार याचिका की खारिज की है.
इसोलंकी के सहयोगियों के भी शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त
कानपुर सपा नेता सोलंकी के सहयोगियों के भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त होंगे. बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं. पुलिस ने असलहों का सत्यापन शुरू कर दिया है. पुलिस जल्द ही डीएम रिपोर्ट भेजेगी.
वाराणसी में अखिलेश यादव, बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में टेकेंगे मत्था
वाराणसी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे का आज दूसरा दिन है. बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में अखिलेश ने मत्था टेकेंगे. इसके बाद मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन करेंगे. वाराणसी में अपने निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद 12.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे.
यूपी में तीन IAS अफसरों के ट्रांसफर
यूपी में तीन IAS अफसरों के ट्रांसफर. महेंद्र वर्मा मिशन निदेशक आयुष यूपी बने. सुखलाल भारती विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा.हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव आयुष विभाग बनाए गए.
मुकेश अंबानी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे
मुकेश अंबानी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए. यूपी इन्वेस्टर समिट में शामिल होने मुकेश अंबानी लखनऊ पहुंचे हैं. बता दें मुकेश अंबानी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए हैं. इसके साथ ही टाटा ग्रुप के चेयरमैन लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए हैं.
गोरखपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत का मामला, SSP ने दारोगा को किया निलंबित
गोरखपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत का मामला। SSP ने दारोगा अजय कुमार को निलंबित किया। बीट आरक्षी धीरेंद्र को भी निलंबित किया गया है.बता दें कि जुए के चक्कर में व्यक्ति ने परिवार की हत्या की थी.पत्नी,बच्चों की हत्या कर खुद आत्मदाह कर ली थी.
कानपुर देहात पहुंचे कवि कुमार विश्वास
कानपुर देहात पहुंचे कवि कुमार विश्वास। पहली बार कवि विश्वास कानपुर देहात पहुंचे हैं. कानपुर देहात महोत्सव में आज शिरकत करेंगे
रायबरेली में प्राइमरी स्कूलों का बदला समय, अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालन
रायबरेली जिले के प्राइमरी स्कूलों का समय बदला. अब सभी प्राइमरी स्कूलों सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालन. बता दें कि शीत लहर के कारण सभी स्कूल 10 बजे से खुल रहे थे. BSA शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है.
पीएम मोदी आज ग्लोबल समिट का करेंगे शुभारंग
UP Global Investors Summit-2023: उत्तर प्रदेश में आज, 10 फरवरी से निवेश के मेगा शो का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के पहले अंतर्राष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. लखनऊ की वृंदावन योजना में आज सुबह साढ़े दस बजे पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह ग्लोबल ट्रेड शो का लोकार्पण करेंगे, और प्रधानमंत्री इन्वेस्ट यूपी 2.0 भी लांच करेंगे.
GIS 2023: लखनऊ में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू
राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पीरामल ग्रुप के अध्यक्ष अजय पीरामल, नीदरलैंड के ब्रांड एंबेसडर हेमाटिन वांडेनबर्ग गुरुवार को राजधानी पहुंचे. प्रदेश सरकार ने इनके स्वागत से लेकर ठहरने के शानदार प्रबंध किए हैं. वहीं राजधानी पहुंचने पर डेलिगेट्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बीती रात मेहमानों के साथ डिनर किया.