17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश राज्य नीति आयोग के पुनर्गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में पास

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

योगी कैबिनेट की बैठक में ल‍िए गए कई अहम फैसले 

Yogi Cabinate Meeting: यूपी योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने भारत सरकार के नीति आयोग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य नीति आयोग के पुनर्गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर द‍िया है. इसके तहत नया नामकरण होगा. स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमिशन के सीएम योगी ही अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा भी कई अहम फैसलों पर यूपी की राजधानी लखनऊ स्‍थ‍ित लोकभवन में की गई बैठक में चर्चा की गई.

बनारस से चलेगी देहरादून-वाराणसी एक्‍सप्रेस 

रेलवे ने परिचालन कारणों से रेलगाड़ी संख्‍या 14265/14266 देहरादून-वाराणसी-देहरादून एक्‍सप्रेस का वाराणसी से टर्मिनल परिवर्तन कर बनारस से चलाने का निर्णय लिया है. 10 अक्टूबर से यात्रा शुरू करने वाली 14266 देहरादून-वाराणसी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी. यह रेलगाड़ी शाम 03.25 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी दिशा में 12 अक्टूबर से यात्रा शुरू करने वाली 14265 वाराणसी-देहरादून एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बनारस से शुरू करेगी. यह रेलगाड़ी बनारस से सुबह 08.25 बजे चलेगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि टर्मिनल परिवर्तन होने के बाद वे अपनी यात्रा बनारस स्‍टेशन से शुरू या समाप्‍त करें.

लखनऊ ,बाराबंकी और कानपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी

लखनऊ ,बाराबंकी और कानपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. यहां हवाला कारोबारियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. लखनऊ के चौक में छापेमार कार्रवाई चल रही है. इसके अलावा बाला जी शक्ति बुलियन पर भी छापेमारी जारी है.

दलित छात्र की मौत पर मायावती ने किया सरकार का घेराव

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्रा की मौत के मामले पर बीजेपी सरकार का घेराव किया है. उन्होने ट्वीट कर लिखा, 'औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर सरकारी उदासीनता व लापरवाही का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. इंसाफ व उचित कार्रवाई के अभाव में लोग काफी आक्रोशित हैं. सरकार ऐसे संगीन मामलों को रफादफा करने के बजाय तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग. साथ ही, यूपी में दलितों, गरीबों, मजलूमों व अल्पसंख्यकों आदि के साथ-साथ महिलाओं की असुरक्षा का मामला भी काफी चर्चाओं में है. महिला पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना में शोषण व अन्याय की खबरें भी लगातार.'

आगरा में खनन माफियाओं  से पुलिस की मुठभेड़

आगरा में खनन माफियाओं की पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो ट्रैक्टर और तमंचे बरामद किए गए हैं. देर रात सूचना पर चंबल लदे ट्रैक्टरों की पुलिस ने घेराबन्दी की, इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक खनन माफिया पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो ट्रैक्टर और तमंचे पुलिस ने बरामद किए हैं. मामला थाना सैया क्षेत्र का है.

यूपी समेत आठ राज्यों में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

आज सुबह से ही NIA ने देश में PFI के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. इस दौरान यूपी समेत आठ राज्यों में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी जारी है. इस क्रम में राजधानी लखनऊ में भी छापेमार कार्रवाई का सिलसिला जारी है.

राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों मिलेंगे सीएम योगी

आज नवरात्रि के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में नवरात्र पूजा,गौसेवा, और फिर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम 4.30 बजे राजधानी लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें