लाइव अपडेट
Lucknow: मेदांता में भर्ती आजम खां 8 दिन बाद डिस्चार्ज
Lucknow: बुधवार 4 अगस्त की देर रात समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद आजम खान को फेफड़ों के न्युमोनिआ और सांस लेने में तकलीफ के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के ICU में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. आवश्यक जांच के बाद उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया था. आज 12 अगस्त को उनकी तबियत में सुधार को देखते हुए उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके स्वस्थ रहने की कामना करते हैं.
बांदा नाव हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए सीएम योगी का ऐलान
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने बांदा में नाव पलटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. उन्होंने पीड़ितों को तत्काल सहायता और राहत प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. अलग-अलग हुए सड़क हादसे में 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. नेपाल के पोखरा से दिल्ली जा रही एक बस अनियंत्रित होकर उन्नाव में डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में 30 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
प्रयागराज से 2 तस्कर गिरफ्तार
नकली करेंसी की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नकली करेंसी की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को एसटीएफ के प्रयागराज इकाई ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी जाली करेंसी सप्लाई करने वाले पश्चिम बंगाल के गिरोह से जुड़े हैं.