यूपी ATS ने अल क़ायदा इंडियन सबकांटिनेंट या अल क़ायदा बर्र ए सग़ीर और जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े 8 आतंकी को गिरफ्तार किया है. इनमें सहारनपुर का लुकमान, कारी मुख़्तार, कामिल, मोहम्मद अलीम, शामली का शहज़ाद, बांग्लादेश का अली नूर, झारखंड का नवाजिश अंसारी, हरिद्वार का मुदस्सिर है.
सीएम योगी आदित्यनाथ आज सैफई के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे. वहीं दूसरी और एक से दो घंटे में मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर भी सैफई पहुंच जाएगा.
Mulayam Singh Yadav Death: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उपचार के दौरान निधन हो गया. इस बीच आज लखनऊ में होने वाली कैबिनेट मीटिंग स्थगित कर दी गई है. आज सिर्फ नेताजी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री नेताजी के अंतिम संस्कार में सैफई जाएंगे.
Mulayam Singh Yadav Health: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उपचार के दौरान निधन हो गया. बीते कई दिनों से उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी, उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था, बल्कि हालत लगातार नाजुक होती जा रही थी.
मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे – श्री अखिलेश यादव
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2022
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लौटते मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. पिछले पांच दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण अधिकतर जिनों में धान की फसल बर्बाद हो चुकी है. इसके अलावा जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है. इस बीच राजधानी लखनऊ समेत 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के कारण लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद
Mulayam Singh Yadav Health: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य आज यानि सोमवार को भी चिंताजनक बना हुआ है, उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं है, बल्कि हालत लगातार नाजुक होती जा रही है. सपा संरक्षक को जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. फिलहाल, वे आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं और विशेषज्ञ डाक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. इस बीच राजधानी लखनऊ में आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. उम्मीद है कि किसानों से संबंधित प्रस्वात पर भी मुहर लग सकती हैं.