लाइव अपडेट
कुशीनगर में तीन बच्चों के लापता होने से हड़कंप
कुशीनगर में बीते दो दिन तीन बच्चे लापता हो गये. 11वर्षीय शिवेंद्र सिंह, 12 वर्षीय दिव्यांश राज और 11 वर्षीय अभिषेक निषाद अचानक लापता हो गये. मासूम बच्चो के अचानक गुम होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कसाया थाना क्षेत्र के शहीद अमिय त्रिपाठी नगर एवं वीर सावरकर नगर के हैं तीनों बच्चे.
सैफई में सांसद साध्वी निरंजन ज्योति भीड़ में धक्का लगने से गिरीं, हाथ में फ्रैक्चर
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में फतेहपुर सांसद साध्वी निरंजन ज्योति भीड़ में धक्का लगने से गिरकर घायल. उनके हाथ में फ्रैक्चर आने की सूचना है. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.
मुज़फ्फरनगर-कवाल कांड मामले में भाजपा विधायक विक्रम सैनी दोषी करार
मुज़फ्फरनगर-कवाल कांड मामले में भाजपा विधायक विक्रम सैनी दोषी करार. विधायक सहित 12 आरोपियों को दो-दो साल की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई. सजा के बाद कोर्ट से मिली जमानत. 3 साल से कम सजा में कोर्ट से जमानत मिलने का प्रावधान है.
ज्ञानवापी मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग वाली याचिका पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने 14 अक्टूबर को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय की है. कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष की सुनवाई की.
Varanasi Court to next hear the Gynvapi masjid matter on 14th October. The Court heard the Muslim side today. #UttarPradesh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 11, 2022
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सिताब दियारा पहुंचे सीएम योगी
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में जेपी के पैतृक गांव सारण जिले के सिताब दियारा पहुंचे. जहां शाह ने जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा अनावरण के बाद आम सभा का आयोजन किया गया. अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं गृह मंत्री अमित शाह का बिहार और यूपी की जनता की ओर से अभिनंनदन करता हूं.
हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद के 2 आतंकी को गिरफ़्तार
उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने उत्तराखंड एसटीएफ (STF) की मदद से हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद के 2 आतंकियों को गिरफ़्तार किया है. उत्तराखंड के डीजीपी (DGP) अशोक कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है.
'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग पर आज होगी सुनवाई
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग वाली याचिका पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई होगी. कार्बन डेटिंग की मांग चार महिलाओं ने की है. वाराणसी के जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत इस मामले में सुनवाई कर रही है.