25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: अपना दल एस ने सोरांव विधानसभा से जमुना प्रसाद सरोज पर फिर जताया भरोसा, जानें समीकरण

जमुना प्रसाद सरोज 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) के टिकट पर ही सोरांव से चुनाव जीत कर विधान सभा पहुंचे थे. सपा ने यहां से गीता पासी को चुनावी मैदान में उतारा है.

Prayagraj News: भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने सोरांव विधानसभा से एकबार फिर जमुना प्रसाद सरोज को प्रत्याशी बनाया है. जमुना प्रसाद सरोज 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) के टिकट पर ही सोरांव से चुनाव जीत कर विधान सभा पहुंचे थे. सपा ने यहां से गीता पासी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा ने सोरांव से आनंद भारती को उम्मीदवार घोषित किया है.

साल 2017 के विधानसभा चुनाव के आंकड़े देखें तो अपना दल (एस) के जमुना प्रसाद की बसपा से प्रत्याशी गीता पासी से सीधी टक्कर हुई थी. वहीं, इस बार गीता पासी समाजवादी पार्टी से मैदान में है. स्थानीय भद्दा ताऊ की बारी तो इस बार की टक्कर सीधे सपा और अपना दल में होने जा रही है.

बसंत पंचमी पर बढ़े नामांकन

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का आज पांचवा दिन है. 7 तारीख तक चलने वाले नामांकन की तारीख करीब आता देख और बसंत पंचमी के मौके पर आज अधिक संख्या में प्रत्यासियों द्वारा पर्चा भरा जायेगा. 9 मार्च को पर्चा वापसी और 27 मार्च को मतदान होगा. चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी दोबारा सरकार बनाने के दावे कर रही है. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने भी चुनाव में जीत के दावे किए हैं. वहीं, कई छोटे-बड़े दलों के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी उत्तर प्रदेश में गेमचेंजर बनने के ऐलान में जुटे हैं.

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें