लाइव अपडेट
सपा कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज
वाराणसी में रोड शो के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा. समर्थकों का कहना है कि अखिलेश यादव के प्रति अभूतपूर्व जनविश्वास हैं. प्रदेश में सपा की सरकार आने वाली है.
वाराणसी में अखिलेश यादव का रोड शो
वाराणसी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का रोड शो शुरू हो गया है. इस दौरान जनसैलाब उमर पड़. अखिलेश यादव भारत माता मंदिर से जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए गुरुबाग, लक्सा होते हुए गिरिजाघर चौराहा पहुंचेंगे. यहां रोड शो समाप्त कर वह बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने जाएंगे.
पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पीएम मोदी ने किया माल्यार्पण
वाराणसी में अपना रोड शो समाप्त करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत का संकेत किया. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
पीएम मोदी ने अस्सी क्षेत्र में पिया चाय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वह अस्सी क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने एक दुकान पर चाय पी
पीएम मोदी ने बजाया डमरू
पीएम मोदी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने 'डमरू' भी बजाया.
Tweet
पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी लंका पहुंचेंगे, जहां वह भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी, 8 बजे करेंगे रोड शो
सपा प्रमुख अखिलेश य़ादव वाराणसी पहुंच गए हैं. वह रात आठ बजे से रोड शो करेंगे. रोड शो की शुरुआत रथयात्रा चौराहे से होगी.
काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो करने के बाद काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूजा की.
लोहटिया पहुंचा पीएम मोदी का काफिला
पीएम मोदी का काफिला लोहटिया पहुंच गया है. इस दौरान 'मोदी मोदी' और 'हर हर महादेव' के नारे लग रहे हैं.
बस्ती में कूड़े के ढेर में मिली सैकड़ों वीवीपैट पर्चियां
बस्ती के हड़िया चौराहे पर सैकड़ों वीवीपैट की पर्ची स्ट्रांग रूम के पीछे कूड़े के ढेर में पड़ी मिली, जिससे हड़कंप मच गया है. स्ट्रांग रूम परिसर में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वहीं, एसडीएम ने इन पर्चियों को मॉकड्रिल की बताई हैं. उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक इन पर्चियों को क्रैश कराना चाहिए था. जांच में जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
तकरीबन 3 किलोमीटर लंबे रोडशो का रूट के बारे में जानें
तकरीबन 3 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से की गई है. यह रोडशो दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त होगी. रोड शो का रूट मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक जाएगा. इस बीच पीएम मोदी को देखने के लिए जनता की भीड़ उमड़ी नजर आई.
प्रधानमंत्री अपनी कार के रूफ से बाहर निकल कर रहे रोडशो
प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जन समुदाय का अभिवादन किया और उसके बाद अपनी कार पर सवार हो गए. प्रधानमंत्री अपनी कार के रूफ से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं और जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं. उनका रोड शो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.
वाराणसी में सरदार पटेल की मूर्ति को नमन कर पीएम का रोडशो शुरू
Tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में रोडशो कर रहे हैं. उनका रोडशो बनारस की मलदहिया से काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएगा. उन्होंने रोडशो की शुरुआत सरदार पटेल की मूर्ति पर फूल-माला चढ़ाकर किया.
पीएम के गढ़ वाराणसी में राहुल गांधी का बीजेपी पर वार
सातवें चरण के चुनाव प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर कई वार किए. उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में न तो रोजगार की बात करते हैं ओर न ही विकास कार्य की. कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 से प्रधानमंत्री हैं. इसके बाद उन्होंने रोजगार, 2 करोड़ नौकरियां, किसानों की आय दोगुनी करना, काला धन खत्म करने का वादा किया था. उन्होंने 15 लाख रुपए देने की बात भी कही था. मगर अब ऐसा क्या हो गया है कि वे इस चुनाव में रोजगार, नौकरी और किसानों की आय पर बात नहीं कर रहे हैं?
मिर्जापुर में रैली कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी बोले...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मिर्जापुर की जनता से कहा कि आपके लिए ये समय देश के साथ एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का समय है. इस बार आपका वोट समर्थ भारत और सशक्त उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए है. उन्होंने कहा, 'मैंने इस देश का नमक खाया है. जीवनभर इसका कर्ज चुकाता रहूंगा. बस, परिवारवादियों और माफियावादियों को हरा दीजिए.' उन्होंने इस बीच दावा करते हुए कहा कि सपा की सरकार में पांच साल में मात्र 800 मकान बनाए गए जबकि बीजेपी की योगी सरकार में 40,000 मकान बनवाकर गरीबों का भला किया.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की चुनाव में दूसरी जनसभा जौनपुर में
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने जौनपुर (Jaunpur) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत चुनौतियां हैं. नौजवानों को रोजगार देने का मुद्दा अब गंभीर हो गया है. इस विषय को सिर्फ समाजवादी पार्टी ही उठा रही है. गरीबों के लिए इस सरकार में सुविधा नहीं है. किसानों को उनके फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है. इन सके साथ न्याय सिर्फ सपा ही कर सकती है. सपा जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है.
चंदौली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की विकास की बातें
यूपी विधानसभा 2022 के सातवें चरण के चुनाव प्रचार के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के हर जनपद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है. 10 मार्च को घोषित होने वाले परिणामों में हर तरफ भाजपा का परचम लहराएगा.
मऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कर रहे चुनाव प्रचार
मऊ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में सबसे आगे हैं. वे गंगा मइया की झूठी कसम खाते हैं. इनके चेहरों से हार झलकने लगी है. वे खिसिया कर सपा के नेताओं पर हमला कर रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि समाजवादी पार्टी की जीत होने वाली है. उन्होंने दावा किया कि मऊ में इस बार किसी का खाता नहीं खुलने वाला.
गाजीपुर में गरजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सातवें चरण के यूपी विधानसभा चुनाव की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को गाजीपुर में जनसभा की. इस बीच उन्होंने कहा कि चुटकी में धारा 370 हटाने वालों को जिताओ.
7वां चरण : 214 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के मुताबकि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में 214 (35%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 346 (57 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं. एडीआर के मुताबिक, 10 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं. वहीं 30 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 4 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है. 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है.
UP Election Seventh Phase: कोई अनपढ़ तो कोई पांचवी पास, जानिए कितना पढ़े हैं उम्मीदवार
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम और सातवें चरण (Seventh Phase/7th Phase) के तहत आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले शामिल हैं. इस बीच 9 जिले की 54 सीट पर वोटिंग होगी. साल 2017 में सातवें चरण की कुल 54 सीटों में से बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 36 सीटें जीती थीं, जबकि 11 सीटें एसपी, 5 बीएसपी और एक निषाद पार्टी को हासिल हुई थी.
इन विधानसभा सीट पर होगी लड़ाई
सातवें चरण के तहत रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा और बादशाहपुर विधानसभा सीट के मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
राहुल गांधी पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में करेंगे जनसभा
यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव से अब तक दूर-दूर नजर आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में जनसभा करेंगे. राहुल गांधी के इस यूपी दौरे को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. इस बीच राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे. वाराणसी दौरे के समय राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में जानकारी दी गई है.
Tweet
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गाजीपुर में संभालेंगे मोर्चा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. निर्धारित समय के अनुसार, वे 12.45 बजे गाजीपुर के जखनियां में, 2 बजे गाजीपुर के जंगीपुर में और 3.15 बजे गाजीपुर के सैदपुर में जनसभा करेंगे.
ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे सीएम योगी, देखें कहां-कहां
यूपी के सातवें चरण के मतदान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी आज 11 बजे चंदौली के सैय्यदराजा में जनसभा करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12 बजे मिर्जापुर में जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे पीएम नरेंद्र मोदी की जौनपुर में होने वाली तीनों जनसभाओं में शामिल होंगे.
पीएम मोदी जौनपुर में तीन जनसभा करके वाराणसी में ठहरेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूपी के सातवें चरण के मतदान के लिए जौनपुर में तीन जनसभाएं करेंगे. इसका समय निर्धारित किया गया है. पहली जनसभा 2.15 बजे जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में, दूसरी जनसभा 3.15 बजे जौनपुर के जफराबाद में, तीसरी जनसभा 4.15 बजे जौनपुर के मड़ियाहूं में होगी. पीएम मोदी वाराणसी में रात्रि प्रवास करेंगे. जनसभाओं में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
2017 में भी सपा संरक्षक मुलायम ने की थी सिर्फ दो रैली
यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने साल 2017 के चुनाव में भी सिर्फ दो रैली की थीं. उनमें एक रैली शिवपाल यादव के लिए जसवंतनगर में और दूसरी जनसभा पारसनाथ यादव के लिए मल्हनी सीट पर पर की थी. दोनों सीटें सपा जीतने में कामयाब रही थी. इस बार भी मुलायम सिंह यादव की यूपी चुनाव के दंगल में मात्र दो ही रैली रखी गई हैं. इसमें एक अखिलेश की करहल सीट और दूसरी लकी यादव की मल्हनी सीट.