Aligarh News: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी यानी कल होंगे. पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. अलीगढ़ जनपद में इस बार शिक्षकों के साथ स्टूडेंट्स की भी मतदान में ड्यूटी लगेगी.
अलीगढ़ जनपद में भी पहले चरण के तहत 10 फरवरी को मतदान है. इस बार विधानसभा चुनाव के मतदान वाले दिन शिक्षकों के साथ-साथ स्टूडेंट्स की भी ड्यूटी रहेगी. कक्षा 8, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों की मतदान स्थल पर ड्यूटी रहेगी. जिन स्कूलों में एनसीसी, एनएसएस के छात्र नहीं है, वहां 2-2 जिम्मेदार स्टूडेंट्स के नाम देने को कहा गया है.
Also Read: UP Election 2022: अगर नहीं है Voter ID card फिर भी कर सकेंगे मतदान, अपनाएं ये तरीका
मतदान स्थल पर ड्यूटी में लगे एनसीसी, एनएसएस व अन्य स्टूडेंट्स को परिचय पत्र जारी होगा. यह सभी स्टूडेंट्स बूथ पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को साथ लेकर मतदान कक्ष तक पहुंचाएंगे. डीआईओएस डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एनसीसी, एनएसएस व अन्य स्टूडेंट्स को बूथ पर सेवाएं देनी हैं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा