Rampur News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा 2022 के पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. चुनाव के लिए वोटिंग में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. इस बीच रामपुर पुलिस ने भी असामाजिक तत्वों से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही पुलिस ने खुले में शराब पीने वाले शराबियों को पकड़कर शराब न पीने की शपथ दिलाई.
दरअसल, रामपुर जिले में दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में रामपुर में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों को पकड़ना शुरू कर दिया है. इस क्रम में जिले के 16 थानों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 845 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने पकड़े गए शराबियों को दारू न पीने की शपथ दिलाई गई. साथ ही दारू की जगह दूध पीने की सलाह दी गई.
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.
Also Read: UP Election: बरेली-रामपुर स्थानीय प्राधिकारी सीट पर नामांकन शुरू, टिकट बंटवारे को लेकर BJP में मंथन जारी
पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा और10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.