13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: वाराणसी में पिता-पुत्र की हत्या से इलाके में फैली सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

Varanasi News: वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के सोयेपुर गांव में पिता और पुत्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Varanasi News: वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के सोयेपुर गांव में पिता और पुत्र की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की शिकायत पर एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

सोयेपुर गांव का है मामला

दरअसल, सोयेपुर गांव के मोहम्मद जलालुद्दीन फेरी लगा के समान बेचते हैं. जलालुद्दीन के पांच बेटे और दो बेटियां हैं. जलालुद्दीन का काम में उनका बेटा शमशेर सहयोग करता था. जलालुद्दीन के बेटे जावेद ने पुलिस को बताया कि पिता और भाई घर के सामने सोए हुए थे. आधी रात को पड़ोस में रहने वाले दशमी राजभर आया और गाली देने लगा. शमशेर ने उठकर दशमी राजभर को मना किया, तो उसने पास में पड़े लकड़ी के पटरे को उठाकर भाई के सर पर वार करने लगा. पिता जलालुद्दीन बीच बचाव करने लगे तो उनके ऊपर भी हमला बोल दिया.

डाक्टरों ने पिता और पुत्र को मृत घोषित किया

दशमी राजभर के हमले से पिता और पुत्र वहीं गिर के बेहोश हो गए. परिजनों की चीख पुकार सुनकर स्थानिय लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया की दशमी राजभर नशे का आदी है, शराब गांजा पीकर क्षेत्र में लोगों से मारपीट कर पैसा छीन लेता था.

Also Read: Bareilly News: बरेली में पत्नी को बुलाने गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आरोपी गिरफ्तार

क्षेत्र के लोगों को अकारण मारपीट करना उसकी आदत है. क्षेत्र के लोग उससे काफी परेशान भी हैं. कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात में प्रयुक्त पटरा भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें