22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी@20 के लिए अलीगढ़ आ रहे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानें क्या है मामला?

डिप्टी सीएम एक गांव में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण भी करेंगे. सहायक सूचना निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 26 जुलाई को हवाई मार्ग से 12:35 पर अलीगढ़ आएंगे. सबसे पहले वह 12:50 पर सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

Aligarh News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मोदी@20 के लिए 26 जुलाई को अलीगढ़ आ रहे हैं. साथ ही डिप्टी सीएम एक गांव में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण भी करेंगे. सहायक सूचना निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 26 जुलाई को हवाई मार्ग से 12:35 पर अलीगढ़ आएंगे. सबसे पहले वह 12:50 पर सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

उन्होंने बताया कि इसके बाद डिप्टी सीएम जनपद के ग्राम में विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. जिसके बाद डिप्टी सीएम 2 बजे जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में मोदी@20 कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद 3:40 बजे धनीपुर विकास के गांव रोहिना सिंहपुर में बनाए गए अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगें.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मोदी के ऊपर लिखी हुई किताब मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी पर आधारित सेमिनार में भाग लेंगे. डिप्टी सीएम मोदी @ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी पर अपने विचार लोगों से साझा करेंगे. इस किताब में कुल 21 अध्याय हैं, जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों के फेमस राइटर्स ने लिखा है. इसमें अमित शाह, पीवी सिंधु, अनुपम खेर, अरविंद पनगढ़िया, अमीश त्रिपाठी, सुधा मूर्ति, नंदन नीलेकणी, शनिका रवि, प्रदीप गुप्ता, डॉ. देवी शेट्टी, उदय कोटक, सद्गुरु, अजीत डोभाल, डॉ. एस. जयशंकर शामिल हैं. इस पुस्तक की प्रस्तावना लता मंगेशकर ने लिखी थी. यह विश्लेषणात्मक व अकादमिक, शैलियों में लिखा गया है.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें