17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: बीजेपी ने किसानों को धोखा देने में किया कमाल, अब जनता को कर रही तबाह- अखिलेश यादव

UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों को धोखा देने में कमाल कर दिया है. अब जनता को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. उसकी नीतियां खुलकर पूंजीघरानों का पोषण कर रही है. तमाम राष्ट्रीय सम्पत्तियों को चंद पूंजीपतियों के हवाले करने के बाद अब किसानों और व्यापारियों को भी उनका बंधक बनाकर जनसाधारण को महंगाई और भ्रष्टाचार के गहरे दलदल में ढकेलने के मंसूबे बना रही है.

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा, किसानों को धोखा देने में भाजपा ने कमाल कर दिया है. खाद की बोरी में खाद की मात्रा कम कर दी गई. डीजल-बिजली महंगी कर दी गई. संकल्प पत्र में भाजपा ने किसानों की कर्ज माफी और आय दोगुनी करने का भरोसा दिलाया, लेकिन सरकार बनी तो ये वादे दाखिल दफ्तर हो गए. किसानों की यह भाजपा सरकार ऐसी हितैषी बनी कि उस पर तीन काले कृषि कानून लाद दिए गए. अपनी खेती बचाने के लिए किसान अब पिछले दस महीने से आंदोलन कर रहे हैं.

Also Read: गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से व्यापारी की मौत, अखिलेश यादव बोले- यूपी को हिंसा में धकेलने वाले इस्तीफा दें

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की फसल की एमएसपी पर खरीद के मामले में भी ढुलमुल नीति अपनाए हैं. सरकारी क्रय केन्द्रों पर असली किसान को उसके गेहूं-धान को खरीद योग्य नहीं होने के बहाने कर परेशान किया जाता है पर बिचौलिए उससे औने-पौने दाम पर खरीद कर एमएसपी पर बेच लेते हैं. मुनाफे के इस धंधे में अफसर भी मिले रहते हैं.

Also Read: UP Election 2022: बीजेपी राज में किसान और बुनकर तबाह, सरकार की नीतियों ने व्यापार को किया चौपट- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, छोटे व्यापारियों और गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ का एक नया कानून भी भाजपा सरकार अपने बड़े पूंजीपति मित्रों के कहने पर ले आई. बाजार में केवल ब्रांडेड तेल बिकेगा. भारतीय खाद्य एवं सुरक्षा मानक प्राधिकरण ने राजाज्ञा निकालकर खुदरा खाद्य तेल की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके तहत किराना दुकानों से सोयाबीन, सरसों, सनफ्लावर और पाम आयल खुले रूप में नहीं बिकेगा. केवल बड़ी कम्पनियों के तेल की बिक्री होगी. इससे तेल के छोटे धंधे बंद हो जाएंगे और उससे जुड़े तमाम लोगों की जीविका छिन जाएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा , भाजपा सरकार अपने इरादे में तो बड़ी कम्पनियों और उनके अमीर मालिकों को संरक्षण देती नज़र आती है पर जनता को भ्रमित करने के लिए कहा जाता है कि मिलावटी तेल से बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. यह सरासर झूठ है. ब्रांडेड कम्पनियों का भी नकली माल बाजार में भरा पड़ा मिलता है. कई छापों में यह सिद्ध हो चुका है. दरअसल भाजपा बड़े पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी रणनीतिक चालाकी दिखा रही है.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव ने योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को बताया छलावा, कहा- रचा जा रहा नाटक

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा की नीतियां न केवल जनहित विरोधी हैं बल्कि संविधान का भी अपमान करती है. क्या भाजपा यह दावा कर सकती हे कि उसकी कार्यप्रणाली संविधान सम्मत है? भाजपा वस्तुतः एक खतरनाक पार्टी है. इस बार लोकतंत्र बचाने की अंतिम लड़ाई है. सन् 2022 में राज्य से भाजपा की सत्ता से विदाई लोकतंत्र के लिए आवश्यक है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें