लाइव अपडेट
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार बोले- निर्जीव सीएम
सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए बड़ा अजीब बयान देते हुए कहा कि वे निर्जीव मुख्यमंत्री हैं. प्रेसवार्ता में उनके साथ बरेली के मौलाना तौकीर रजा, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक आजम बेग और यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के हेड शाहनवाज आलम भी मौजूद रहे.
भाजपा ने गन्ना भुगतान के आंकड़ों पर सपा को घेरा
Tweet
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सपा सरकार आने पर सभी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानून बनाने का वादा किया है. इसके कुछ देर बाद ही उततर प्रदेश भाजपा ने अपने ट्वीटर हैंडिल से ट्वीट कर लिखा, ''बबुआ' जब सत्ता में थे.. तब गन्ना किसानों को भुगतान ही नहीं होता था. बल्कि जो सपा-बसपा सरकार का बकाया भुगतान था, उसका भी भुगतान भाजपा सरकार ने किया. योगी सरकार ने गन्ना किसानों का 1.52 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भुगतान कर किसानों के जीवन में खुशियां लाई.'
सपा के गुब्बारे से चुनाव में निकल जाएगी हवा : केशव मौर्य
प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने इस बीच 300 से अधिक सीट जीतने का दावा किया. उन्होंने सपा सरकार पर हमलावर अंदाज में कहा कि किसानों का भुगतान तक नहीं हो पाता था. अब किसानों की खुशहाली की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों का साथ भाजपा को मिल रहा है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर भाजपा पर किया कटाक्ष
Tweet
प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर यूपी में भाजपा पर प्रहार किया. उन्होंने लिखा, 'झूठ, फरेब और धोखा ज्यादा दिन नहीं चलता, अभी तो नेताओं का केवल घमंड टूटा है. 10 मार्च को कमल की एक-एक पंखुड़ी जमीन पर टूट कर गिरती नजर आयेंगी.
भाजपा के बाद सपा लाएगी घोषणा पत्र
अपर्णा यादव मामले पर बोले अखिलेश यादव- हमारे परिवार की हमसे ज़्यादा चिंता बीजेपी को है. भाजपा के घोषणा पत्र के बाद सपा का मेनिफेस्टो जारी होगा. खीरी कांड में मृत किसानों के परिजनों को सरकार आने पर 25 लाख देंगे.
UP Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले- तय करेंगे सभी फसलों की MSP, लिया अन्न संकल्प
यूपी भाजपा कार्यालय में बन रही रणनीति
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर पदाधिकारियों से रिपोर्ट कार्ड ले रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, वे चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ ही चुनाव प्रचार के लिए रणनीति बना रहे हैं.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोले
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानून पर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि किसानों ने संघर्ष करके केंद्र सरकार को झुकाया है. उन्होंने अन्न संकल्प लेते हुए कहा कि वह प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके प्रत्याशी यूपी में जगह-जगह आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. वे इसके लिए लिखित शिकायत करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सपा की सरकार आएगी तो वे किसानों के भुगतान के लिए रिवॉल्विंग फंड बनाएंगे.
रालोद ने दो और उम्मीदवारों का ऐलान किया
Tweet
राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली चुनावी टीम ने छपरौली और बड़ौत विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों का ऐलान किया है. आरएलडी ने छपरौली से वीर पाल राठी और बड़ौत से जयवीर सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया FIR दर्ज
महाराजगंज में 16 जनवरी को नगर पालिका के ईओ आलोक कुमार सिंह की तहरीर पर सदर कोतवाली में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 के तहत FIR दर्ज की गई है.
किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं: राकेश टिकैैत
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू/BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाकियू किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं कर रही है. दरसअल, रविवार को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सपा और रालोद को समर्थन देने का ऐलान किया था. हालांकि, मामले को तूल पकड़ता देख उन्होंने यूटर्न लेते हुए स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव में उनकी पार्टी किसी का समर्थन नहीं कर रही है.
सपा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
गैंगस्टर के आरोपी नाहिद हुसैन को टिकट देने पर दिल्ली में सपा के खिलाफ याचिका दायर की गई. याचिकामें कहा गया है कि नाहिद हुसैन को टिकट देना सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है. बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने दायर की याचिका.
मुजफ्फरनगर में तीन उम्मीदवारों पर मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में चुनाव आयोग ने तीन प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दो भाजपा और एक बसपा उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने दी अखिलेश को सलाह
Tweet
शिवसेना सांसद संजय राउत (Shivsena MP Sanjay Raut) ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) को चुनाव पर ध्यान देने की सलाह दी है. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘उत्तर प्रदेश की टक्कर और चक्कर राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण है. योगीजी गोरखपुर से लड़ें या अयोध्या से लड़ें ये उनका अधिकार है लेकिन देश में जो अराजकता है. गंगा में लाशों को बहते देखा गया. इससे ज़िंदा लोग तो उन्हें वोट नहीं देंगे.’
अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग से पूछा सवाल
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर आदर्श आचार संहिता का एक मामला उठाया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा है, ‘सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी लेकिन ‘कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री’ व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र खड़गवंशी आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइंस का सरेआम मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. ‘निर्वाचन-न्याय’ को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है! कोई है?????????’
AAP के संजय सिंह कुछ देर में ही करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
आम आदमी पार्टी (आप/AAP) के यूपी विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. कुछ देर में ही सुबह 11:30 बजे वे मीडिया से वार्ता करेंगे.
Varanasi: कांग्रेस नेता अनिल उपाध्याय बने सपाई
वाराणसी में कांग्रेस (Congress) को सोमवार को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता अनिल उपाध्याय (Anil Upadhyaya) ने कांग्रेस छोड़ दी है. उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP/सपा) की साइकिल पर सवार होने का फैसला किया है. उन्होंने वाराणसी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ली सपा की सदस्यता ली.
नरेश टिकैत से सिसौली मिलने पहुंचे संजीव बालियान
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू/BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) से सोमवार को मुजफ्फरनगर की सिसौली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मिलने पहुंचे हैं. किसान नेता राजू अहलावत के साथ पहुंचे संजीव बालियान को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
UP BJP की सोशल मीडिया टीम ने मुख्तार अंसारी पर साधा निशाना
Tweet
यूपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा/BJP) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रदेश में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया गया है. एक ट्वीट कर माफिया से माननीय बनने वाले मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की तस्वीर को शेयर किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है, '2017 से पहले माफियाओं के हाथ में था कानून. 2017 के बाद कानून के हाथ में हैं माफिया. #फर्क_साफ_है #सपा_मतलब_गुंडागर्दी'
भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत सपा-रालोद समर्थन से पलटे
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू/BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने रविवार को सिसौली में खुलेआम बुढ़ाना विधानसभा से रालोद और सपा (RLD-SP) गठबंधन के उम्मीदवार राजपाल बालियान के समर्थन में वोट देने को कहा. हालांकि, इस अपील के बाद आलोचना होने पर टिकैत अब अपने बयान से मुकर गए हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन नहीं कर रहे हैं.
शिवपाल यादव का ऐलान- साइकिल निशान पर लड़ेंगे चुनाव
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वे उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में साइकिल चुनाव चिन्ह पर ही मैदान में उतरेंगे. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) से गठबंधन के बाद उनकी पार्टी को 6 सीट पर चुनाव लड़ने की छूट मिली है. इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि अपर्णा यादव (Aparna Yadav) पहले पार्टी के लिए काम करें. टिकट पर फैसला बाद में होगा.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की प्रेसवार्ता 12 बजे
समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन का फॉर्मूला गड़बड़ हो जाने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर अब आगे की रणनीति पर सोमवार की दोपहर 12 बजे चर्चा कर सकते हैं.
अमित शाह 23 जनवरी के बाद प्रदेश दौरे पर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अगले सप्ताह से प्रदेश में कई बैठकें करने की संभावना है, क्योंकि पार्टी राज्य में सत्ता बनाए रखने के लिए अपने चुनावी अभियान को तेज करना चाहती है. शाह 23 जनवरी के बाद प्रदेश दौरे की शुरुआत करेंगे और वह संगठन के नेताओं के साथ बैठकें भी करेंगे.
CM योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में करेंगे बैठक
उत्तर प्रदेश में बनते-बिगड़ते चुनावी समीकरणों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिल्ली में अहम बैठक करेंगे. उम्मीद है कि इस बीच शेष उम्मीदवारों के नामों आदि पर भी चर्चा की जाए.