लाइव अपडेट
अब्दुल्लाह आजम ने लगाया आरोप
Tweet
यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और रामपुर के स्वार विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार अब्दुल्ला आजम खान ने कहा, 'मेरा पीछा किया जा रहा है. फर्जी केस में मुझे सलाखों के पीछे डालने की साजिश रची गई है. स्वार और रामपुर सीटों के भाजपा उम्मीदवार मुझे मारने के लिए हमले या सड़क दुर्घटना की साजिश रच सकते थे.'
फर्रूखाबाद में राजनाथ सिंह ने किया डोर-टू-डोर प्रचार
Tweet
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखें जितनी नजदीक आ रही हैं. उतना ही राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार अभियान जोरों पर शुरू कर दिया गया है. इस बीच केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम विकास भी करेंगे और अपनी विरासत भी बचाएंगे. इस बीच उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है, वही किया है. हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. से पहले, रक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने फर्रुखाबाद में घर-घर जाकर प्रचार किया.'
दरगाह आला हजरत खानदान की बहू निदा खान भाजपा में शामिल
दरगाह आला हजरत खानदान की बहू एवं तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ने वाली निदा खान रविवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं.उनको पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर सदस्यता दिलाई.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया चुनौती वाली ट्वीट
Tweet
कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट
कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 61 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की गई है.
Tweet
मिशन यूपी पर हैं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को कासगंज का दौरा करेंगे. इस बीच उनका हेलीकॉप्टर पथरेकी एमआर डिग्री कॉलेज में सुबह 11 बजे उतरा. इसके बाद प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम विकास भी करेंगे और अपनी विरासत को भी बचाएंगे.
बसपा ने जारी 8 कैंडिडेट्स की सूची
बसपा ने चौथे चरण के चुनाव के लिए आठ प्रत्याशियों की सूची रविवार को जारी की् इसके तहत पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, सीतापुर के सेवता और सिधौली एवं हरदोई सदर के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है.
अखिलेश यादव का तंज- शतक लगाने में BJP एक कदम पीछे
Tweet
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा है, 'बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़: भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!'
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल बनारस में
Tweet
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनारस में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं.
Tweet
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया बड़ा हमला.
Tweet
भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने सीएम योगी के खिलाफ फुंका चुनावी बिगुल
Tweet
स्पेशल सेल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फर्जी ईमेल आईडी बनाने और उनके हस्ताक्षर जाली बनाने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार मनोज कुमार सेठ को गिरफ्तार किया है.
Tweet
अखिलेश यादव कल करेंगे नामांकन
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सैफई पहुंचेंगे. वहीं सोमवार को करहल सीट से करेंगे नामांकन. बता दें कि पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं अखिलेश यादव.
स्वतंत्रदेव फिरोजाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
फिरोजाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बीच वे स्थानीय भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर प्रचार भी करेंगे.
सीएम योगी आज पहुंचेंगे खुर्जा, करेंगे प्रचार
सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा प्रचार के लिए बुलंदशहर और हापुड़़ का दौरा करेंगे. इस बीच वे डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग भी कर सकते हैं.
जेवर में एसपी-आरएलडी प्रत्याशी को नोटिस
Tweet
गौतमबुद्ध नगर के जेवर में एसपी-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ पुलिस ने नोटिस जारी किया गया है. पुलिस ने आचार संहिता और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन में उन्हें नोटिस जारी किया है. वह एक जन अभियान कर रहे थे. इसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित थे.
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा मन की बात कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वे सुबह सुबह 10:45 बजे शिकोहाबाद पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ नेहा गेस्ट हाउस स्टेशन रोड शिकोहाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम ‘मैं हूं’ में शामिल होंगे. सुबह 11:40 बजे शिकोहाबाद विधानसभा के प्रभावी मतदाताओं से संवाद करेंगे. दोपहर 12:50 बजे रेलवे स्टेशन रोड शिकोहाबाद में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:10 बजे हाथरस के आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे. 3:10 बजे विधानसभा चुनाव से जुडे़ पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ वे संगठनात्मक बैठक करेंगे.
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कासगंज और फर्रुखाबाद में
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को कासगंज का दौरा करेंगे. इस बीच उनका हेलीकॉप्टर पथरेकी एमआर डिग्री कॉलेज में सुबह 11 बजे उतरेगा. इसके बाद कासगंज के एसकेवी इंटर कॉलेज में वे प्रबुद्ध वर्ग से संवाद करेंगे. उसके बाद वे कासगंज सदर विधानसभा के बढ़ारी वैश्य गांव में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. दोपहर 1:30 बजे वे कासगंज से फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. दोपहर 2:45 बजे वे अमृतपुर विधानसभा के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करने के साथ ही सब्जी मंडी, हकीम जी वाली गली राजेपुर में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज आगरा करेंगी जनसंपर्क
भाजपा की स्टार प्रचारक व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज आगरा आ रही हैं, जहां वो पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट की अपील करेंगी. जानकारी के मुताबिक वह आगरा उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल और योगेंद्र उपाध्याय के समर्थन में जनसंपर्क करेंगी.